शराबबंदी की मांग को लेकर 90 साल के पूर्व विधायक ने 7 माह से त्याग रखा है अन्न, अब तक राज्य सरकार को 101 पत्र लिख चुके हैं

1977 में पहली बार विधायक बने थे

शराबबंदी की मांग को लेकर 90 साल के पूर्व विधायक ने 7 माह से त्याग रखा है अन्न, अब तक राज्य सरकार को 101 पत्र लिख चुके हैं

1979 में शराबबंदी लागू हुई, तो कई युवाओं ने जोरदार स्वागत किया था, लेकिन दो साल बाद जब शराब की बिक्री खुली, तो कुछ शराब कारोबारियों ने हमला भी कर दिया था। 

जयपुर। प्रदेश में शराबबंदी लागू करने की मांग को लेकर 90 साल के एक विधायक ने सात माह अन्न त्याग रखा है। वह अब तक राज्य सरकार को 101 पत्र लिख चुके हैं, लेकिन एक भी पत्र का जवाब नहीं मिला। अब राष्ट्रपति कार्यालय से आए एक पत्र के बाद उन्हें उम्मीद बंधी है। यह पूर्व विधायक और कोई नहीं बल्कि नवरंगसिंह जाखड़ है और नवलगढ़ से दो बार विधायक रह चुके हैं। जब 1977 में पहली बार विधायक बने थे, तब शराबबंदी के लिए अनशन कर राज्य सरकार को प्रदेश में शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए मजबूर कर दिया था। दूसरी बार वर्ष 1985 से 1990 तक विधायक रहे। नवरंग सिंह अगले महीने 90 साल की उम्र को पार करने जा रहे हैं।  पूर्व विधायक नवरंग सिंह ने दैनिक नवज्योति को बताया कि राजस्थान में शराबबंदी को लेकर वह पिछले कई सालों से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। भजनलाल शर्मा की इस सरकार से उम्मीद थी कि वह प्रदेश में शराबबंदी करेगी और पिछले साल दस जुÞलाई को पेश किए बजट में इसकी घोषणा करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब बजट में इसकी घोषणा नहीं हुई तो सिंह ने उसी दिन से अन्न को त्याग दिया। करीब सात महीने से वह केवल फल खा रहे हैं। 
 
उन्होंने बताया कि अन्न के साथ चाय भी त्याग दी। उन्होंने ऐसा कोई स्तर नहीं छोड़ा, जहां शराबबंदी की मांग को लेकर नहीं गए। करीब छह महीने पहले राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को पत्र लिख कर उनके समक्ष याचिका की, तो वह जरुर गंभीर हुई और अपने कार्यालय से गत 24 अक्टूबर को मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अब तक की गई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा। राष्ट्रपति के इस पत्र के बाद शराब ठेकेदार दहशत फैला रहे हैं। उन्होंने बताया जब 1979 में शराबबंदी लागू हुई, तो कई युवाओं ने जोरदार स्वागत किया था, लेकिन दो साल बाद जब शराब की बिक्री खुली, तो कुछ शराब कारोबारियों ने हमला भी कर दिया था। 

 

Tags:  alcohal

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

अशोक गहलोत ने दी होली की शुभकामनाएं, कहा- यह पर्व सौहार्द तथा सामाजिक समरसता को और अधिक करे मजबूत अशोक गहलोत ने दी होली की शुभकामनाएं, कहा- यह पर्व सौहार्द तथा सामाजिक समरसता को और अधिक करे मजबूत
मैं कामना करता हूं कि यह पर्व भाईचारे, सौहार्द तथा सामाजिक समरसता को और अधिक मजबूत करे तथा सभी में...
प्रदेश में हर्षोल्लास से मनाई होली : विभिन्न रंगों में रंगे नजर आए विदेशी सैलानी, ढोल-नगाड़ों की थाप पर किया डांस
भजनलाल शर्मा ने होली पर किया पूजन, मंत्रोच्चार के बीच किया होलिका दहन 
भारत ने बलूचिस्तान में ट्रेन अपहरण की घटना को लेकर पाकिस्तान के बयानों को किया खारिज
डिप्टी सीएम दीया कुमारी के सिविल लाइंस कार्यालय पर फूलों संग होली कार्यक्रम का आयोजन, राधा कृष्ण और मातृ शक्ति के संग मनाई फूलों वाली होली
राजभवन में हुआ होलिका दहन : राज्यपाल बागडे ने किया होलिका दहन, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
होली पर राष्ट्र रंग में रंग जाएं हम सब लोग, विविधताओं में भरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम करते हैं पर्व : शेखावत