पुलिसकर्मी को पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी, मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार
सूत्रों के अनुसार यह घटना बदले की भावना से की गई
प्रताप नगर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार निवासी: दत्त वास, टोंक ने करीब 8:30 बजे ड्यूटी के बाद अपनी कार से सीतापुरा स्थित घर जा रहे थे। इसी दौरान प्रताप नगर के 7 नंबर चौराहे पर तीन युवक कार में सवार होकर उन्हें रोकने का प्रयास किया।
जयपुर। प्रताप नगर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार निवासी दत्त वास, टोंक ने मंगलवार रात करीब 8:30 बजे ड्यूटी के बाद अपनी कार से सीतापुरा स्थित घर जा रहे थे। इसी दौरान प्रताप नगर के 7 नंबर चौराहे पर तीन युवक कार में सवार होकर उन्हें रोकने का प्रयास किया। कार नहीं रोकने पर बदमाशों ने अपनी कार आगे लगाकर उन्हें जबरन रोकने की कोशिश की, गाली-गलौज की और पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है। सूत्रों के अनुसार यह घटना बदले की भावना से की गई, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी पर की गई कार्रवाई से संबंधित माना जा रहा है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

Comment List