जयपुर आईजी रेंज टीम की बड़ी कार्रवाई, झारखंड से 38 लाख का माल लेकर अलवर पहुंचे आरोपी गिरफ्तार

सूचना पर आईजी प्रकाश ने टीमें गठित कर चलाया सर्च ऑपरेशन

जयपुर आईजी रेंज टीम की बड़ी कार्रवाई, झारखंड से 38 लाख का माल लेकर अलवर पहुंचे आरोपी गिरफ्तार

जितेन्द्र कुमार ने किसी के मार्फत आईजी राहुल प्रकाश को पूरी वारदात के बारे में बताया तो उन्होंने एसपी अलवर सुधीर चौधरी और एएसपी आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ को जानकारी दी। 

जयपुर। झारखण्ड से 38 लाख रुपए कीमत के लोहे की ब्लेड लेकर राजस्थान के भिवाड़ी आने के लिए रवाना हुआ ट्रक अचानक रास्ते में लापता हो गया। ड्राइवर और खलासी के नम्बर बंद आए तो झारखण्ड के व्यापारी ने इसकी सूचना आईजी रेंज जयपुर राहुल प्रकाश को दी। सीसीटीवी और मोबाइल नम्बरों के आधार पर ट्रक और उसके चालक की तलाश शुरू की गई। इस दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी लोहे के माल को बेचने की फिराक में और एक हिस्ट्रीशीटर शामिल है। इस पर टीमों ने लगातार दबिश देकर अलवर के प्रतापगढ़ से ट्रक और एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। उससे पकड़कर पूछताछ की तो उसने पूरी वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने मात्र 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर माल समेत ट्रक जब्त कर लिया। अब उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है। इस संबंध में थाना वैशाली नगर में पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है। गिरफ्तार आरोपी अजुरुद्दीन उर्फ लाला (30) पुत्र खड्डी खान शीतल बड़ोदामेव अलवर का रहने वाला है। 

यह था मामला
जानकारी के अनुसार परिवादी जितेन्द्र कुमार सिन्हा निवासी मांडू रामगढ़ झारखण्ड ने रिपोर्ट दी कि वह ट्रांसपोर्ट कम्पनी चलाते हैं। 13 सितम्बर 2025 को रांची स्थित एक कम्पनी से 38 लाख 12 हजार 733 रुपए कीमत कर 83.320 मीट्रिक टन लोहा भिवाड़ी भेजने के लिए एक ट्रक की व्यवस्था की थी। इस दौरान ट्रेलर मालिक ताहिर उर्फ काला ने फोन कर परिवादी से सम्पर्क किया। बात तय होने के बाद ट्रक को 13 सितम्बर को शाम 6.23 बजे बिहार फाउंड्री भेजा गया। दूसरे दिन ड्राइवर ने फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस के कारण लोडिंग में अड़चन की बात बताई। बाद में ड्राइवर ने विजय धाकड़ नामक व्यक्ति का लाइसेंस पेश कर माल लोड करवा लिया। रात करीब 9.30 बजे ट्रक ट्रांसपोर्टर के कार्यालय पहुंचा, जहां मौजूद ताहिर और सह चालक जीतू सिंह ने गारंटी के रूप में ताहिर ने अजुरुद्दीन उर्फ  लाला का नाम दिया। लाला की ट्रांसपोर्टर की पहले से जान-पहचान थी। ताहिर ने किराए के रुपए एडवासं मांगे तो परिवादी ने 46400 रुपए ऑनलाइन भेज दिए। इसके बाद ट्रक को राजस्थान के लिए रवाना कर दिया गया।

अचानक हुआ गायब
परिवादी की लगातार चालक ताहिर से बात हो रही थी, लेकिन 21 सितम्बर को ट्रक भिवाड़ी नहीं पहुंचा तो चालक ताहिर के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया तो वह बंद मिला। इसके बाद गारंटर अजुरुद्दीन उर्फ  लाला से संपर्क किया गया, तो उसने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और बाद में उसका भी फोन बंद आने लगा। 

तुंरत मिला न्याय
जितेन्द्र कुमार ने किसी के मार्फत आईजी राहुल प्रकाश को पूरी वारदात के बारे में बताया तो उन्होंने एसपी अलवर सुधीर चौधरी और एएसपी आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ को जानकारी दी। 

Read More सीएडी की नहर में दरारें, ग्रामीणों ने घटिया सामग्री का आरोप लगाया

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रक्षा उपक्रमों की विश्वसनीयता का प्रमाण, राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सभी उपक्रम आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में कर रहे काम  स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रक्षा उपक्रमों की विश्वसनीयता का प्रमाण, राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सभी उपक्रम आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में कर रहे काम 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के विजन में रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों की भूमिका अहम है। उन्होंने...
जिला कलेक्टरों को भी मिलेगा रोड सेफ्टी फंड : परिवहन विभाग ने जारी की राशि, विभाग का उद्देश्य राज्यभर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण : वंदे मातरम गीत एवं स्वदेशी संकल्प से गूंजा शासन सचिवालय परिसर, कार्यक्रम में सुधांश पंत रहे मुख्य अतिथि
राज्य सरकार जीवन के हर पड़ाव पर श्रमिकों के साथ : श्रमिकों की गरिमा, सुरक्षा और समावेशी विकास हो सुनिश्चित
मल्लिकार्जुन खड़गे की मतदाताओं से अपील : बिहार में अन्याय के अंत के लिए बनाएं महागठबंधन सरकार, खड़गे ने कहा- महागठबंधन सरकार लाचार और भ्रष्ट व्यवस्था से दिलाएगी मुक्ति
निर्माण कार्यों में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति को लेकर वित्त विभाग ने जारी की स्पष्टता, सभी निर्धारित नियमों का पालन अनिवार्य 
कापरेन में बदलेगा ड्रेन का स्वरूप, 19 करोड़ की लागत से होगा पक्का निर्माण, मिलेगी जलभराव से राहत