फतेहपुर शेखावाटी में चली नाव : अजमेर में चार इंच से ज्यादा तो सीकर में चार इंच बारिश
झुंझुनूं, भरतपुर के इलाकों में भी तीन इंच तक
करौली के मंडरायल क्षेत्र के कैमकच्छ पुलिया पर बरसाती नाले के तेज बहाव में एक महिला बह गई, जिसे देर रात तक तलाशा जा रहा था।
जयपुर। प्रदेश में मानसून की मेहरबानी लगातार बनी हुई है। कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों में अजमेर में भारी बारिश हुई। यहां 113 एमएम यानी चार इंच से ज्यादा बारिश हुई और जगह-जगह जलभराव की स्थिति हो गई। सीकर में गुरुवार को दिनभर चली बारिश के बीच देर रात तक करीब चार इंच पानी बरसा। सबसे ज्यादा बारिश सीकर के फतेहपुर में करीब चार इंच दर्ज हुई। भारी बारिश के बीच फतेहपुर में एक बस और कार पानी में फंस गई। इन्हें सुबह पुलिस की मदद से निकाला जा सका।
बस स्टैंड पर कई दुकानों में पानी घुस गया। फतेहपुर में पानी में बच्चों ने नाव चलाई। सवाईमाधोपुर के गंगापुर सिटी में गंभीर नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। पांचना बांध से पानी छोड़ने के बाद गंभीर नदी में जलस्तर बढ़ गया। कटकड़ के पास रपट पर गंभीर नदी के तेज बहाव को देखते हुए प्रशासन ने गंगापुर सिटी-हिंडौन मार्ग को बंद कर दिया है। चूरू, करौली, अलवर सहित अन्य जिलों में भी बारिश हुई। करौली के मंडरायल क्षेत्र के कैमकच्छ पुलिया पर बरसाती नाले के तेज बहाव में एक महिला बह गई, जिसे देर रात तक तलाशा जा रहा था। झुंझुनूं और भरतपुर के भी कई स्थानों पर तीन इंच तक बारिश हुई।
जयपुर के सांगानेर इलाके में एक इंच से ज्यादा बारिश
राजधानी जयपुर में भी गुरुवार दोपहर बाद मौसम बदला और शहर के अलग-अलग इलाकों में छितराई बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश सांगानेर इलाके में हुई। यहां एक इंच से ज्यादा बारिश हुई और सड़कों तथा निचले इलाकों में पानी भर गया। जयपुर में अधिकतम 33.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 38.2 डिग्री दर्ज किया।
बीसलपुर में पानी की आवक धीमी
बीसलपुर बांध में पिछले 24 घंटे में महज एक सेमी पानी की आवक हुई है।
बांध का जलस्तर अब बढ़कर 313.89 आरएल मीटर
पर पहुंच गया।
आज कोटा, भरतपुर संभाग में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने व 12-13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही 12 जुलाई से पश्चिम राजस्थान में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के आसार हैं।

Comment List