मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई में सुनी जनता की समस्याएं : अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश
जनसुनवाई सरकार की जनता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, जिन्हें मुख्यमंत्री ने धैर्यपूर्वक सुना।
जयपुर। मुख्यमंत्री ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित नियमित जनसुनवाई कार्यक्रम में जनता की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं, दिव्यांगजनों, बुजुर्गों सहित समाज के विभिन्न वर्गों की परिवेदनाओं को गहराई से समझते हुए संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, जिन्हें मुख्यमंत्री ने धैर्यपूर्वक सुना। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जाए और संबंधित अधिकारियों को जवाबदेही के साथ कार्य करने की हिदायत दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य जनता को राहत प्रदान करना है, और इसके लिए सभी विभागों को मिलकर समर्पित प्रयास करने होंगे। जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री ने कई मामलों में मौके पर ही निर्णय लिए और निर्देश जारी किए। कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों ने मुख्यमंत्री के संवेदनशील और सक्रिय दृष्टिकोण की सराहना की। यह जनसुनवाई सरकार की जनता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
Comment List