सवारियों को हथियार दिखाकर बैग छीनने वाला बदमाश गिरफ्तार

चाकू दिखा कर डराया और मेरा बैग लेकर वहां से चला गया

सवारियों को हथियार दिखाकर बैग छीनने वाला बदमाश गिरफ्तार

इस संबंध में थाना करधनी पर सुमन कंवर ने रिपोर्ट दी कि वह 20 मई, 2025 को अपने गांव खुड़ी सीकर से प्राइवेट बस से रवाना होकर 11 बजकर 20 मिनट पर चौमूं पुलिया उतरी थी।

जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने बस स्टेण्डों से घर लौट रही महिलाओं को बाइक पर मिनिमम किराए पर घर छोड़ने के बहाने बैठाकर रास्ते में पैट्रोल भराने के बहाने उतारकर एवं हथियार दिखाकर बैग छीन ले जाने वाले बदमाश को बापर्दा गिरफ्तार किया है। आरोपित अब तक दर्जनों वारदात कर चुका है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि पिछले कुछ समय से जो महिलाएं गांव से लौटकर बस स्टैंण्डों पर उतरती हैं। उन महिलाओं को एक अज्ञात बाइक सवार घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठाता है और पैट्रोल भरवाने के बहाने उतार कर एवं चाकूनुमा धारधार हथियार दिखाकर उनसे बैग छीनने की वारदात करता है। 

इस संबंध में थाना करधनी पर सुमन कंवर ने रिपोर्ट दी कि वह 20 मई, 2025 को अपने गांव खुड़ी सीकर से प्राइवेट बस से रवाना होकर 11 बजकर 20 मिनट पर चौमूं पुलिया उतरी थी। मेरे हाथ में एक बैग था, जिसमें जेवर, नकदी और कपडे रखे थे। मैं घर जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रही थी। तभी एक मोटर साइकिल पर एक लड़का आया और उसने कहा कि मैं आपको छोड़ दूंगा, आप मुझे 80 रुपए किराया दे देना। इस पर मैं उसके साथ मोटर साइकिल पर बैठ गई और उसने मेरा बैग मोटर साइकिल की टंकी पर रख दिया और चौमूं पुलिया से रवाना होकर कांटा चौराहा होते हुए कालवाड़ रोड पर रिलाइंस पैट्रोल पंप के सामने आई तब उसने मोटर साइकिल रोक दी तथा मोटर साइकिल से उतर कर मुझे धारदार चाकू दिखा कर डराया और मेरा बैग लेकर वहां से चला गया। मेरे बैग में चांदी की पायजेब, चांदी के कडे 2 जोड़ी, 4 चांदी के सिक्के व करीब 2500 रुपए नकद एवं मेरे कपडे थे। टीम ने इस रिपोर्ट पर जांच कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। 

ऐसे करता है वारदात
थानाप्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि आरोपित अधिकतर मुख्य बस स्टेण्ड चौमूं पुलिया, 200 फीट बाइपास, सिन्धी कैम्प पर दिन के समय बाइक लेकर घूमता रहता है एवं बसों से उतरने वाली महिला, जिसके पास बैग हो उस पर निगरानी रखता है एवं महिला को बाइक से मिनिमन किराए पर घर छोड़ने का प्रलोभन देकर बाइक पर बैठा लेता है एवं बैग को आगे टंकी पर रख लेता है और बाद में कालवाड़ रोड के आस-पास स्थित पैट्रोल पम्प के सामने मोटर साइकिल को रोककर पैट्रोल भराने का बहाना बनाकर महिला को बाइक से उतार देता है और बैग लेकर फरार हो जाता है।

Post Comment

Comment List

Latest News

दिल्ली में अब जवाबदेही के साथ होगा काम : कोई भी काम नहीं रहेगा अधूरा, रेखा गुप्ता ने कहा- हर मांग होगी पूरी दिल्ली में अब जवाबदेही के साथ होगा काम : कोई भी काम नहीं रहेगा अधूरा, रेखा गुप्ता ने कहा- हर मांग होगी पूरी
यह चौपाल ना केवल आम नागरिकों से संवाद का माध्यम बनेगी, बल्कि यह शासन और जनता के बीच की दूरी...
टीकाराम जूली का भाजपा सरकार पर हमला : मनमोहन सिंह के अपमान पर माफी मांगे राधमोहन, कहा- विद्वान व्यक्तित्व पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला भाजपा की संकीर्ण सोच और विद्वेषपूर्ण राजनीति का प्रतीक
प्रदेश के कई जिलों में बारिश : 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी, बीसलपुर बांध का बढ़ा जलस्तर 
कांग्रेस ने की मनरेगा मजदूरी बढ़ाने की मांग : 15 दिन में हो भुगतान, जयराम रमेश ने कहा- तकनीकी प्रयोग के कारण मजदूरों को हो रही है परेशानी 
बागडे ने ली उच्च शिक्षा में गुणवत्ता से संबंधित विशेष समीक्षा बैठक, कहा- विद्यार्थियों को मिले पाठयपुस्तकों के अलावा दूसरे विषयों का सम सामयिक ज्ञान
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 48 ग्राम स्मैक के साथ 2 महिला तस्कर गिरफ्तार
रूसी महिला पर बच्चे के साथ फरार होने का आरोप, सुप्रीम कोर्ट ने दिया लुकआउट नोटिस जारी करने का निर्देश