सवारियों को हथियार दिखाकर बैग छीनने वाला बदमाश गिरफ्तार

चाकू दिखा कर डराया और मेरा बैग लेकर वहां से चला गया

सवारियों को हथियार दिखाकर बैग छीनने वाला बदमाश गिरफ्तार

इस संबंध में थाना करधनी पर सुमन कंवर ने रिपोर्ट दी कि वह 20 मई, 2025 को अपने गांव खुड़ी सीकर से प्राइवेट बस से रवाना होकर 11 बजकर 20 मिनट पर चौमूं पुलिया उतरी थी।

जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने बस स्टेण्डों से घर लौट रही महिलाओं को बाइक पर मिनिमम किराए पर घर छोड़ने के बहाने बैठाकर रास्ते में पैट्रोल भराने के बहाने उतारकर एवं हथियार दिखाकर बैग छीन ले जाने वाले बदमाश को बापर्दा गिरफ्तार किया है। आरोपित अब तक दर्जनों वारदात कर चुका है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि पिछले कुछ समय से जो महिलाएं गांव से लौटकर बस स्टैंण्डों पर उतरती हैं। उन महिलाओं को एक अज्ञात बाइक सवार घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठाता है और पैट्रोल भरवाने के बहाने उतार कर एवं चाकूनुमा धारधार हथियार दिखाकर उनसे बैग छीनने की वारदात करता है। 

इस संबंध में थाना करधनी पर सुमन कंवर ने रिपोर्ट दी कि वह 20 मई, 2025 को अपने गांव खुड़ी सीकर से प्राइवेट बस से रवाना होकर 11 बजकर 20 मिनट पर चौमूं पुलिया उतरी थी। मेरे हाथ में एक बैग था, जिसमें जेवर, नकदी और कपडे रखे थे। मैं घर जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रही थी। तभी एक मोटर साइकिल पर एक लड़का आया और उसने कहा कि मैं आपको छोड़ दूंगा, आप मुझे 80 रुपए किराया दे देना। इस पर मैं उसके साथ मोटर साइकिल पर बैठ गई और उसने मेरा बैग मोटर साइकिल की टंकी पर रख दिया और चौमूं पुलिया से रवाना होकर कांटा चौराहा होते हुए कालवाड़ रोड पर रिलाइंस पैट्रोल पंप के सामने आई तब उसने मोटर साइकिल रोक दी तथा मोटर साइकिल से उतर कर मुझे धारदार चाकू दिखा कर डराया और मेरा बैग लेकर वहां से चला गया। मेरे बैग में चांदी की पायजेब, चांदी के कडे 2 जोड़ी, 4 चांदी के सिक्के व करीब 2500 रुपए नकद एवं मेरे कपडे थे। टीम ने इस रिपोर्ट पर जांच कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। 

ऐसे करता है वारदात
थानाप्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि आरोपित अधिकतर मुख्य बस स्टेण्ड चौमूं पुलिया, 200 फीट बाइपास, सिन्धी कैम्प पर दिन के समय बाइक लेकर घूमता रहता है एवं बसों से उतरने वाली महिला, जिसके पास बैग हो उस पर निगरानी रखता है एवं महिला को बाइक से मिनिमन किराए पर घर छोड़ने का प्रलोभन देकर बाइक पर बैठा लेता है एवं बैग को आगे टंकी पर रख लेता है और बाद में कालवाड़ रोड के आस-पास स्थित पैट्रोल पम्प के सामने मोटर साइकिल को रोककर पैट्रोल भराने का बहाना बनाकर महिला को बाइक से उतार देता है और बैग लेकर फरार हो जाता है।

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश