रेप के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, थाने की स्पेशल टीम में तैनात कांस्टेबल को लगी गोली, युवक हुआ फरार
मकान में मिली हथकड़ी
दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने पहुंची बजाज नगर थाना पुलिस की स्पेशल टीम में तैनात कांस्टेबल पर एक युवक फायर कर स्कॉर्पियो में बैठकर फरार हो गया।
जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने पहुंची बजाज नगर थाना पुलिस की स्पेशल टीम में तैनात कांस्टेबल पर एक युवक फायर कर स्कॉर्पियो में बैठकर फरार हो गया। थाने की पीसीआर ने उसे पकड़ने के लिए पीछा भी किया, लेकिन वह कुछ दूर जाकर आंखों से ओझल हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि बजाज नगर थाने में एक रेप का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस केस के आरोपी योगेन्द्र शर्मा निवासी चंदलाई के बारे में सूचना मिली कि वह रामनगरिया स्थित सिरोली और जगतपुरा के बीच स्थित एक मकान में छिपा हुआ है। इस सूचना पर आरोपित को पकड़ने के लिए बजाज नगर थाने की स्पेशल टीम में तैनात कांस्टेबल धर्मेन्द्र और रामोतार मौके पर पहुंचे। इस दौरान रामनगरिया थाने की पीसीआर को भी मौके पर बुला लिया। जब आरोपित को आवाज लगाई गई तो मकान के अंदर से संदीप नाम के युवक ने अचानक फायरिंग कर दी। गोली रामोतार को छूती हुई निकल गई। इसी दौरान संदीप मकान की दीवार फांदकर भाग छूटा और कुछ दूरी पर खड़ी स्कॉर्पियो में सवार होकर भाग गया। मौके पर मौजूद पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों ने स्कॉर्पियो का पीछा किया, लेकिन वह रफ्तार तेज कर फरार हो गया। पुलिस अब जांच कर रही है कि फायरिंग करने वाला संदीप कौन है और उसने फायरिंग क्यों की। वहीं मकान में सिर्फ एक ही युवक संदीप मौजूद था। रेप का आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।
मकान में मिली हथकड़ी :
फायरिंग करने के बाद पुलिस ने जब जांच की तो वहां मकान में एक हथकड़ी, कारतूस और तलवार मिली। यहां उर्वशी नाम की एक महिला भी मिली। पुलिस इस संबंध में अलग से आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच करेगी।

Comment List