इंदिरा गांधी नहर परियोजना के लिए अतिरिक्त जल भंडारण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
जिला कलेक्टर और संबंधित विभागों को भी निर्देशित किया गया
इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अंतर्गत JJM योजना के लिए अतिरिक्त जल भंडारण के लिए "एस्केप जलाशय" के विकास के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है
जयपुर। इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अंतर्गत JJM योजना के लिए अतिरिक्त जल भंडारण के लिए "एस्केप जलाशय" के विकास के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। यह कार्य RD 1121 पर प्रस्तावित है, जिसके अंतर्गत 1136.05 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है। भूमि अवाप्ति अधिनियम, 2013 की धारा 11(1) के अंतर्गत प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।
जल संसाधन विभाग ने इस सार्वजनिक प्रयोजन के लिए अधिग्रहण को आवश्यक बताते हुए संबंधित भू-स्वामियों को 60 दिनों के भीतर आपत्तियां दर्ज करवाने का अवसर दिया है। इसके लिए अधिसूचना बीकानेर जिले के खाजूवाला तहसील के खाजूवाला गांव में जारी की गई है। जिला कलेक्टर और संबंधित विभागों को भी निर्देशित किया गया है कि वे अवाप्ति की प्रक्रिया में तेजी लाएं और समयसीमा में सभी कार्य पूर्ण करें। यह परियोजना न केवल जल संग्रहण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे बीकानेर क्षेत्र में जल आपूर्ति को मजबूती मिलने की भी उम्मीद है।

Comment List