सीकर में भारी बारिश से हालात बिगड़े तापमान माउंट आबू से कम हुआ दर्ज
जयपुर सहित कई जिलों में हुई बारिश
जयपुर। प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बारिश हुई। इससे तापमान में सात डिग्री तक की गिरावट हुई और इससे मौसम में ठंडक घुल गई और मौसम सुहाना हो गया। साथ ही गर्मी से भी राहत मिली। घरों में एसी-कूलर तक बंद करने पड़े। जयपुर, सीकर, अजमेर, सवाईमाधोपुर, चूरू, टोंक सहित कई जिलों में बुधवार सुबह भी बारिश हुई। जयपुर के दूदू में बीते 24 घंटे में तीन इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। लगातार बारिश के कारण सीकर में जगह-जगह जलभराव से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। सीकर जिले में बारिश के कारण मौसम में ठंडक बढ़ने से यहां का न्यूनतम तापमान माउंट आबू से भी कम रिकॉर्ड हुआ। मंगलवार को सीकर का न्यूनतम तापमान 16 और माउंट आबू का तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मंगलवार को हुई बारिश और आंधी के कारण श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में करीब 20 कच्चे मकान ढह गए। हादसे में 19 लोग घायल हो गए। इस बीच बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 40.9 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 31.6 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।
आज भी जयपुर सहित कई जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग केन्द्र जयपुर के अनुसार गुरुवार को भी बीकानेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं आंधी बारिश होने की संभावना है। छह जून से आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी और तापमान में 3 से 5 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। बीकानेर संभाग में 7-8 जून को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव चलने की संभावना है।
Comment List