प्रदेश सरकार ने सभी 41 जिलों के प्रभारी सचिव बदले, गायत्री राठौड़ जयपुर की प्रभारी सचिव बनी

आदेश जारी कर नए सिरे से नियुक्तियां की 

प्रदेश सरकार ने सभी 41 जिलों के प्रभारी सचिव बदले, गायत्री राठौड़ जयपुर की प्रभारी सचिव बनी

राज्य सरकार ने सभी 41 जिलों के प्रभारी सचिवों में बड़ा फेरबदल किया है। दो एपीओ अधिकारियों को भी प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया। जयपुर में गायत्री ए. राठौड़, जोधपुर में भवानी सिंह देथा, उदयपुर में टी. रविकांत और अजमेर में डॉ. नीरज कुमार पवन प्रमुख पदस्थापित हुए। यह कदम प्रशासनिक मजबूती और विकास कार्यों की गति बढ़ाने के लिए लिया गया है।

जयपुर। राज्य सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए प्रदेश के सभी 41 जिलों के प्रभारी सचिव बदल दिए हैं। प्रशासनिक सुधार विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर नए सिरे से नियुक्तियां की हैं। इससे पहले 28 फरवरी 2024 को प्रभारी सचिवों में बदलाव किया गया था, लेकिन उसके बाद पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में सभी जिलों के प्रभारी सचिव बदले गए हैं।

इस बार की नियुक्तियों की खास बात यह है कि दो एपीओ चल रहे आईएएस अधिकारियों को पोस्टिंग दिए जाने से पहले जिलों की प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एपीओ पर चल रहे पीसी किशन को दौसा और खजान सिंह को सलूंबर का प्रभारी सचिव बनाया गया है। इसके अलावा कई संभागीय आयुक्तों को भी जिलों के प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। हाल के वर्षों में एपीओ अधिकारियों को पोस्टिंग से पहले जिला प्रभारी बनाए जाने का यह उदाहरण दुर्लभ माना जा रहा है।

किसे कहा लगाया :

आदेशों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री ए. राठौड़ को जयपुर, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव भवानी सिंह देथा को जोधपुर, खान विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकांत को उदयपुर तथा खेल एवं युवा मामले विभाग के सचिव नीरज के. पवन को अजमेर जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। सहकारिता रजिस्ट्रार आनंदी को भरतपुर और यूडीएच विभाग के प्रमुख सचिव देवाशीष पृष्टि को बीकानेर की जिम्मेदारी दी गई है।

Read More दक ने की कार्यकर्ताओं की सुनवाई : प्रशासनिक तथा जनहित से संबंधित समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं, आवश्यक कार्रवाई के दिए निर्देश 

जिलावार नियुक्तियों में अजमेर में डॉ. नीरज कुमार पवन, अलवर में रवि जैन, बालोतरा में हरजी लाल अटल, बांसवाड़ा में आर.बी. अजय मलिक, बाड़ां में हरि मोहन मीणा, बाड़मेर में डॉ. रोहित गुप्ता, ब्यावर में हिमांशु गुप्ता, भरतपुर में आनंदी, भीलवाड़ा में मंजू राजपाल, बीकानेर में डॉ. देवाशीष पृष्टि, बूंदी में रुक्मणी रियार, चित्तौड़गढ़ में वी. सरवण कुमार, चूरू में कृष्ण कुणाल, दौसा में पीसी किशन, डीग में नलिनी कठौतिया, धौलपुर में ओमप्रकाश कसरा, डीडवाना-कुचामन में डॉ. समित शर्मा, डूंगरपुर में नेहा गिरी, हनुमानगढ़ में डॉ. जोगाराम, जयपुर में गायत्री ए. राठौड़, जैसलमेर में महावीर प्रसाद मीणा, जालोर में अम्बरीश कुमार, झालावाड़ में अनिल कुमार अग्रवाल, झुंझुनूं में नवीन जैन, जोधपुर में भवानी सिंह देथा, करौली में शुचि त्यागी, खैरथल-तिजारा में पूनम, कोटा में डॉ. रवि कुमार सुरपुर, कोटपूतली-बहरोड़ में अनुपमा जोरवाल, नागौर में शक्ति सिंह राठौड़, पाली में पी. रमेश, फलोदी में निकया गोहाइन, प्रतापगढ़ में कुमारी प्रज्ञा केवलरमानी, राजसमंद में कन्हैया लाल स्वामी, सलूंबर में खजान सिंह, सवाई माधोपुर में शिवांगी स्वर्णकार, सीकर में सुबीर कुमार, सिरोही में डॉ. प्रतिभा सिंह, श्रीगंगानगर में विश्राम मीणा, टोंक में विश्व मोहन शर्मा तथा उदयपुर में टी. रविकांत को प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।

Read More जयपुर सहित कई जिलों में छाए बादल : बढ़ा सर्दी का असर, 22 से हो सकती है बारिश

राज्य सरकार के इस निर्णय को प्रशासनिक मजबूती, बेहतर समन्वय और जिलों में विकास कार्यों की गति बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Read More पिंकसिटी को मिले दर्जें को बचाने के लिए बनी कार्य योजना, भविष्य के खतरे को भांप टूटी नींद, विश्व धरोहर के ताज पर संकट 

Post Comment

Comment List

Latest News

कोचीन हवाई अड्डे पर दो करोड़ रुपये का मेथाक्वालोन जब्त, दोहा की महिला गिरफ्तार, पूछताछ जारी कोचीन हवाई अड्डे पर दो करोड़ रुपये का मेथाक्वालोन जब्त, दोहा की महिला गिरफ्तार, पूछताछ जारी
कोच्चि एयरपोर्ट पर जांच के दौरान 3.98 किलो मेथाक्वालोन बरामद हुआ। दोहा से आई महिला यात्री को सीमा शुल्क ने...
सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक फिसला, इन शेयरों पर रखें पेनी नजर
दैनिक नवज्योति की ओर से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन ‘देश राग’ का आयोजन : तालियों और राष्ट्रभक्ति से गूंजा बिड़ला सभागार, कवियों ने अपनी रचनाओं से मंच को बनाया जीवंत
नकली सोना ठगी गैंग का भंडाफोड़, 2 किलो फर्जी सोने सहित तीन आरोपी गिरफ्तार 
प्रदेश में फिर मौसम ने ली करवट : धूलभरी आंधी के बाद कई जिलोें में बारिश, ठंडी हवाओं से बढ़ी गलन
भजनलाल शर्मा का बयान हास्यास्पद और भटकाने वाला : हम भर्तियों की जांच की कर रहे मांग, गहलोत ने कहा- केवल राजनीति करना भाजपा का उद्देश्य
ऑन डिमाण्ड वाहन चुराने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, 33 दोपहिया वाहन जब्त