विश्व पर्यावरण दिवस, जयपुर मंडल में एकल प्रयोग प्लास्टिक पर रोक के लिए होगा जागरूकता अभियान
लोगों को अपने आस-पास पेड़ लगाने के लिए आह्वान किया गया
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर विश्व पर्यावरण दिवस अभियान के अन्तर्गत 22 मई से 5 जून तक जयपुर मंडल में मनाया जा रहा है।
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर विश्व पर्यावरण दिवस अभियान के अन्तर्गत 22 मई से 5 जून तक जयपुर मंडल में मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत ‘प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें’ थीम पर प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करने के महत्व को उजागर करने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूजा मित्तल ने बताया कि मंडल पर अभियान के अन्तर्गत शुरुआत 22 मई 2025 को जयपुर मण्डल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों जैसे जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रींगस, सीकर एवं फुलेरा आदि स्टेशनों एवं रेलवे कॉलोनियों में रैली का आयोजन कर रेल यात्रियों एवं रेलवे कर्मचारियों को विश्व पर्यावरण दिवस की थीम के अनुसार प्लास्टिक छोडों प्रकृति से नाता जोड़ों के लिए जागरूक किया गया। लोगों को अपने आस-पास पेड़ लगाने के लिए आह्वान किया गया एवं यात्रा के दौरान अपने साथ अपनी बिना प्लास्टिक की पानी बोतल एवं खानपान का सामान रखने के लिए कपडेÞ के थैले का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया।

Comment List