घरेलू नौकर द्वारा 12 लाख की चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
19 मई 2025 को चोरी का मामला दर्ज हुआ था
बनी पार्क थाना पुलिस ने घरेलू नौकर द्वारा की गई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जयपुर। बनी पार्क थाना पुलिस ने घरेलू नौकर द्वारा की गई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 12 लाख रुपये नकद और चोरी के पैसों से खरीदी गई जमीन के दस्तावेज बरामद किए हैं।
डीसीपी जयपुर पश्चिम अमित बुढानियां ने जानकारी दी कि 19 मई 2025 को चोरी का मामला दर्ज हुआ था। 23 मई को बनी पार्क पुलिस ने आरोपी स्वागतम कुमार, उसके पिता सतेन्द्र दास और सहयोगी सुनिल तुरी को झारखंड व बिहार से गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम का गठन अति. पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल के सुपरविजन में, सहायक पुलिस आयुक्त धर्मवीर सिंह और थानाधिकारी बृजमोहन कविया के नेतृत्व में किया गया। पूछताछ में सामने आया कि स्वागतम कुमार पिछले पांच वर्षों से परिवादी मनीष चन्दवानी के घर घरेलू नौकर था। उसे घर में रखे पैसों की जानकारी थी, जिन्हें वह समय-समय पर चोरी कर अपने गांव ले जाता रहा। उसने पिता सतेन्द्र दास को बताया कि चोरी के पैसे से जमीन खरीदनी है। सतेन्द्र ने गांव खजुरी में 10 कठ्ठा और अपनी पत्नी के नाम गया के पास 2 कठ्ठा जमीन खरीदी, जिनकी कुल बाजार कीमत लगभग 60 लाख रुपए बताई गई।
स्वागतम को चोरी में सहयोग करने के लिए सुनिल तुरी को 2 लाख रुपए दिए गए। वर्तमान में इन पैसों की बरामदगी का प्रयास जारी है।
गिरफ्तार आरोपी :
1. स्वागतम कुमार (23), निवासी खजुरी, जिला गया, बिहार
2. सुनिल तुरी (31), निवासी चितरडीह, जिला गिरिडीह, झारखंड
3. सतेन्द्र दास, निवासी खजुरी, गया, बिहार

Comment List