बारां जिले में करई नदी पर बनेंगे तीन बड़े बांध, 31 गांवों को मिलेगा सिंचाई का लाभ
बांध सौर ऊर्जा आधारित स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणालियों से भी जुड़े होंगे
जल संसाधन विभाग ने बारां जिले की करई नदी पर कुंजय, सेमरी और बामनगावन तीन नए गेटेड बांधों के निर्माण को मंजूरी दी है। 251 करोड़ रुपए की परियोजना से 31 गांवों के 10 हजार से अधिक किसान परिवारों को स्थायी सिंचाई मिलेगी। 5600 हेक्टेयर क्षेत्र को लाभ होगा। बांध सौर ऊर्जा आधारित स्प्रिंकलर सिस्टम से भी जुड़े होंगे।
जयपुर। जल संसाधन विभाग ने बारां जिले के करई नदी क्षेत्र में सिंचाई क्षमता बढ़ाने के लिए तीन नए बांधों के निर्माण को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर शाहबाद तहसील के सहरिया इलाकों में पहली बार एक साथ कुंजय, सेमरी और बामनगावन गेटेड बांध बनाए जाएंगे। इन तीनों बांधों से 31 गांवों के 10 हजार से अधिक किसान परिवारों को स्थायी सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। बांध सौर ऊर्जा आधारित स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणालियों से भी जुड़े होंगे।
जल संसाधन विभाग ने परियोजनाओं के लिए 251 करोड़ रुपए के टेंडर जारी कर दिए हैं। ठेका कंपनी को 36 माह में पूरे बांधों का निर्माण कार्य पूरा करना होगा। कुंजय बांध की भराव क्षमता 7 MCM, सेमरी की 4.10 MCM और बामनगावन बांध की 3.40 MCM रहेगी। तीनों बांध कुल 5600 हेक्टेयर कमांड एरिया में पानी पहुंचाएंगे।
करई नदी के ऊंचाई वाले क्षेत्र में बनने से बांधों पर ओवरफ्लो का खतरा नहीं रहेगा। साथ ही बांध निर्माण के लिए मात्र 30 हेक्टेयर भूमि अवाप्त होगी। अब तक शाहबाद क्षेत्र के ग्रामीण एनीकटों पर निर्भर थे, लेकिन बरसों पुरानी मांग को देखते हुए तीन वर्षों में स्थायी समाधान देने की कवायद शुरू हो गई है।

Comment List