पर्यटकों को मिलेगी नाहरगढ़ लेपर्ड सफारी की सौगात, पहाड़ियों से होकर निकलेगा रास्ता
ज़्यादातर रास्ता पहाड़ियों से होते हुए निकलेगा
यहां पर्यटकों को नाहरगढ़ लेपर्ड सफ़ारी के रूप में संभवतया 5 जून को तीसरी लेपर्ड सफ़ारी की सौग़ात मिलेगी
जयपुर। वन्यजीव प्रेमियों के लिए जल्द ही खुशखबरी आने वाली है। यहां पर्यटकों को नाहरगढ़ लेपर्ड सफ़ारी के रूप में संभवतया 5 जून को तीसरी लेपर्ड सफ़ारी की सौग़ात मिलेगी। वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए आवश्यक तैयारियाँ की जा रही है।
इसे लेकर शुक्रवार को सीडबल्यूएलडबल्यू शिखा मेहरा ने नाहरगढ़ लेपर्ड सफ़ारी की विज़िट की। जानकारी के अनुसार यहां क़रीब 2200 हेक्टेयर में सफ़ारी फैली है, जहां 19 किमी का ट्रैक है। ज़्यादातर रास्ता पहाड़ियों से होते हुए निकलेगा। पर्यटकों को यहां धौंक, छलील, सफ़ेदा और मायला बाग की ओर शीशम के जंगल दिखाई देंगे। इसके अतिरिक्त यहां सफ़ारी के दौरान पर्यटकों को लेपर्ड, हाइना, फ़ॉक्स सहित विभिन्न प्रजातियों के पक्षी भी दिखाई देंगे। यहां विशेष बात ये रहेगी कि पर्यटकों को जंगल के साथ ही डेज़र्ट सफ़ारी का भी लुत्फ़ उठाने के अवसर मिलेगा।

Comment List