पुरोहितजी के कटले से व्यापारी तीन दिन में हटाएं अतिक्रमण : यादव
निगम अधिकारी जल्द करें डेमो
उन्होंने व्यापारियों को कहा कि तीन दिन में अतिक्रमण नहीं हटने पर निगम हेरिटेज अपने स्तर पर अतिक्रमणों का हटाएगा।
जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरिटेज महापौर कुसुम यादव ने कहा कि बड़ी चौपड़ पुरोहितजी के कटले में जगह-जगह व्यापारियों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिससे यहां आने वाले लोगों का परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुरोहितजी कटले का बुधवार को निरीक्षण के दौरान महापौर कुसुम यादव अस्थाई अतिक्रमण को देख नाराज हो गईं। उन्होंने व्यापारी और निगम अधिकारियों से तीन दिन में अतिक्रमण हटाकर रास्ते को क्लियर करें।
महापौर यादव ने कहा कि पुरोहितजी का कटला जयपुर में होलसेल का प्रमुख मार्केट है, जहां पर कपड़े का व्यवसाय होता है। ऐसे में वहां के व्यापारियों सहित आम नागरिक की सुरक्षा के तहत वहां पर आपात स्थिति में किस प्रकार फायर सिस्टम को सुचारु किया जाए जिससे संभावित दुर्घटनाओ से बचा जा सके। उन्होने कहा कि इस समय भीषण गर्मी का दौर चल रहा है, ऐसे में आगजनी की घटनाएं हो सकती है। पुरोहितजी का कटला शहर के बीच में स्थित है। यहां तंग और संकरी गलियां है। ऐसे में कोई भी अप्रिय घटना होने पर आपदा प्रबंधन या बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है। दमकल या अन्य वाहन अंदर जा नहीं सकते है। उन्होंने व्यापारियों को कहा कि तीन दिन में अतिक्रमण नहीं हटने पर निगम हेरिटेज अपने स्तर पर अतिक्रमणों का हटाएगा।
निगम अधिकारी जल्द करें डेमो
निरीक्षण के दौरान महापौर यादव ने पुरोहितजी के कटले में बने अग्निशमन सिस्टम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फायर शाखा के अधिकारियों को डेमो कर व्यवस्थाएं चेक करने के निर्देश दिए और कमी पाएं जाने पर जल्द दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण निरोधक समिति के चेयरमैन मनोज मुद्गल, फायर समिति के अध्यक्ष जितेंद्र लखवानी और निगम अधिकारी, पुरोहितजी का कटला व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Comment List