नरेगा में पारदर्शिता, नकली खाद-बीज पर सख्ती और कृषि सुधारों पर फोकस : कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा
नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम का पोर्टल लागू किया गया
कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने ग्रामीण कार्य निर्देशिका का विमोचन किया।
जयपुर। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने ग्रामीण कार्य निर्देशिका का विमोचन किया। करीब 15 साल बाद जारी हुई इस कार्य निर्देशिका के विमोचन कार्यक्रम में एसीएस श्रेया गुहा भी मौजूद रहीं। मंत्री ने बताया कि नरेगा के लिए नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम का पोर्टल लागू किया गया है, जिससे पिछले वित्त वर्ष में 1200 करोड़ और इस साल करीब 1400 करोड़ रुपए के लीकेज को रोका जा सकेगा। बीते दो साल में 2600 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता पर अंकुश लगाया गया है।
डॉ. मीणा ने बताया कि कांग्रेस राज में नरेगा में भारी अनियमितताएं हुईं। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि मंडरायल की एक पंचायत में 26 करोड़ स्वीकृत हुए, जबकि खर्च केवल 2 करोड़ हुआ। ऐसे मामलों में बीडीओ, जेईएन, सचिव और सरपंच पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। पारदर्शिता के लिए ई-वर्क पोर्टल 2.0 शुरू किया गया है।
मंत्री ने नकली खाद-बीज के खिलाफ चलाए गए अभियान की जानकारी दी। 29 मई से अब तक 56 एफआईआर, 22 कंपनियों के लाइसेंस निरस्त, 41 के निलंबित किए गए। 9500 मीट्रिक टन खाद जब्त की गई और इंडोफिल सहित कई बड़ी पेस्टिसाइड फर्मों पर कार्रवाई हुई। बायोफ्यूल में हाइड्रोकार्बन के अवैध उपयोग पर भी बड़ी कार्रवाई की गई।
अनुदानित यूरिया के गैर-कृषि उपयोग पर 74 नमूने लिए गए, 621 मीट्रिक टन जब्त कर 4 एफआईआर दर्ज की गईं और 11 कृषि अधिकारियों को निलंबित किया गया।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हुई वीसी में किसानों की शिकायतों के लिए टोल फ्री कॉल सेंटर बनाने, विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाने और डीएपी-यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई। चीन से इनकार के बाद सऊदी अरब से उर्वरक मंगाने की योजना है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गुणवत्ता नियंत्रण में राजस्थान देश में अग्रणी है और इस बार 16 प्रतिशत बुवाई क्षेत्रफल बढ़ेगा।

Comment List