पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम, विद्याधर नगर में अर्पित की श्रद्धांजलि
हमेशा लोगों को प्रेरित करते थे
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं किसान नेता राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई।
जयपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं किसान नेता राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई। जयपुर में विद्याधर नगर विधानसभा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरमाड़ा में आयोजित गोष्टी में पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
पीसीसी पूर्व सचिव महेंद्र खेड़ी ने बताया कि हर वर्ष राजेश पायलट की पुण्यतिथि प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई जाती है। पायलट की मधुर स्मृतियां पथ प्रदर्शक है और आदर्श मार्गदर्शक और आपके आशीर्वचन प्रेरणा के स्त्रोत है। पायलट हमेशा लोगों को प्रेरित करते थे, आम गरीब किसान और मजदूर का बेटा देश की नीति निर्धाक उच्च पदों पर जब तक नहीं बैठेगा देश का सही मायने में विकास नहीं होगा। उनका 'राम-राम सा' आज भी लोग दिल से याद करते हैं। गोष्टी में सुरज्ञान घोसला, रामकुमार यादव, बंसी गोलियां, विकास मीणा, बद्री नारायण कुमावत, हेमेंद्र सिंह, मोहन गुर्जर ने भी सभी आए हुए लोगों को संबोधित किया।
Comment List