टंगड़ी मारकर रुपए छीनने वाली गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, भागे तो टूट गई टांग
भागने का प्रयास किया
मालपुरा गेट थाना पुलिस ने टंगड़ी मारकर रुपए छीनने वाली गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने टंगड़ी मारकर रुपए छीनने वाली गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वारदात में छीने गए रुपए और बाइक जब्त की है। पुलिस जब इनको जेल ले जा रही थी तो इन्होंने भागने का प्रयास किया और दोनों की टांगे टूट गईं। पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम के अनुसार तीन जून को परिवादी दाऊजी निवासी मुहाना ने रिपोर्ट दी कि 28 मई को रात दस बजे वे अपने दोस्त के साथ मालपुरा गेट से सब्जी लेकर अपने घर जा रहे थे तभी कब्रिस्तान के गेट के पास दो लड़के पल्सर बाइक पर आए और मेरे आगे बाइक लगा कर मुझे रोक कर मेरे से अभद्रता करने लगे। मेरे पैर पर बार-बार लात मारकर मेरी जेब से 10500 रुपए छीनकर भाग गए।
आरोपित अब्दुल मेहराज (30) निवासी ईदगाह कच्ची बस्ती करीम कॉलोनी गलता गेट और इरफान उर्फ शक्तिमान (26) निवासी भट्टा बस्ती को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को जब पुलिस कोर्ट में पेश कर जेल ले जा रही थी तो उन्होंने गाड़ी सें कूदकर भागने के प्रयास किए, ऐसे में दोनों आरोपियों के पैरों में फ्रेक्चर हो गया। उपचार कराने के बाद जेल भेज दिया।
यह वारदात कबूलीं :
आरोपियों ने 28 मई को डिग्गी रोड कब्रिस्तान के गेट के सामने एक व्यक्ति से 10 हजार, रिको पुलिया के पास आठ हजार, एक माह पहले मालपुरा गेट के पास दस हजार, दो माह पहले संगम सिनेमा के पास छह हजार रुपए, एक माह पहले अलनूर होटल के पास पांच हजार, और दो माह पहले रामपुरा फाटक के पास से एक व्यक्ति से 10 हजार रुपए छीने।
ऐसे करते थे वारदात : आरोपी पैदल चल रहे अकेले व्यक्तियों का निशाना बनाते हैं। किसी न किसी बहाने से राह चलते व्यक्ति से लड़ाई झगड़ा करते हैं और ध्यान भटकाकर जेब से पैसे निकाल लेते हैं।

Comment List