यूनिक बिल्डर्स ने शुरू किया मिशन हरियाली प्रोग्राम, पहले चरण में लगाए गए 700 पेड़
कंपनी के एम्प्लॉइज ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया
यूनिक बिल्डर्स ने अपने अजमेर रोड स्थित टाउनशिप यूनिक सिटी से अपने पौधारोपण अभियान मिशन हरियाली की शुरुआत कर दी।
जयपुर। यूनिक बिल्डर्स ने अपने अजमेर रोड स्थित टाउनशिप यूनिक सिटी से अपने पौधारोपण अभियान मिशन हरियाली की शुरुआत कर दी। पहले चरण में 700 पेड़ लगाए गए। कंपनी के एमडी विभिषेक सिंह के साथ कंपनी के एम्प्लॉइज ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। यूनिक सिटी में अभी कई चरणों में और पेड़ लगाए जाएंगे। इस कार्यक्रम को यूनिक बिल्डर्स के अन्य प्रोजेक्ट्स में भी चलाया गया और पौधे लगाए गए। यूनिक बिल्डर्स के मिशन हरियाली पहल के तहत 10000 पेड़ लगाने का संकल्प लिया है। इस उपलक्ष्य पर कंपनी के एम्प्लाइज ने एनवायरनमेंट के प्रति जागरूकता बढ़ाने के अपने अपने प्रयासों का भी उल्लेख किया।
कंपनी के निदेशक विभिषेक सिंह ने कहा कि ग्रीन प्लानेट इस समय की और आने वाले समय की सबसे महत्वपूर्ण और आवश्यक जरुरत है और इससे पूरा करने की जिम्मेदारी हम सबकी होनी चाहिए। सिंह ने कहा कि जहां आधुनिकीकरन का सबसे बड़ा चेहरा रियल एस्टेट डेवलपमेंट है वहीं इस क्षेत्र से जुड़े हर किसी व्यक्ति की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है पर्यावरण को संजो के रखना और आधुनिकता और प्रकृति में समन्वय बनाना। सिंह ने कहा कि यूनिक बिल्डर्स के मिशन हरियाली को आरम्भ करने का सबसे बड़ा उद्द्येश्य समाज और पृथ्वी के प्रति संवेदनशील रहकर अपनी तरफ से एक सकारात्मक कोशिश करना जिससे जीवन बेहतर बन सके।

Comment List