नगर निगम जयपुर हेरिटेज की साधारण सभा की बैठक में हंगामा, 3 बार स्थगित

खासा कोठी पुलिया का नाम भी बदल कर अमरपुरा

नगर निगम जयपुर हेरिटेज की साधारण सभा की बैठक में हंगामा, 3 बार स्थगित

वहीं धीरज शर्मा ने परकोटे से सटे अतिक्रमण और चारदीवारी में हो रहे अतिक्रमणों को हटाने का प्रस्ताव दिया जिसे ध्वनिमत से पास कर दिया।

जयपुर। जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर के पास स्थित चौगान स्टेडियम का नाम बदलकर पंडित भवरलाल शर्मा स्टेडियम किया जाएगा। इसके साथ ही खासा कोठी पुलिया का नाम भी बदल कर अमरपुरा कर दिया गया है। नगर निगम जयपुर हेरिटेज की साधारण सभा की बैठक में निर्णय लिया गया। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में सोमवार को आयोजित निगम हेरिटेज की साधारण सभा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए महापौर कुसुम यादव ने बताया कि जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने चौगान स्टेडियम का नाम बदलकर अब पंडित भंवरलाल शर्मा स्टेडियम रखने का प्रस्ताव रखा था। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसी प्रकार सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा ने भी बैठक में खासा कोठी पुलिया का नाम बदल कर अमरपुरा करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे सभी सदस्यों ने पारित कर दिया। 

यह प्रस्ताव भी हुए पारित
बैठक में एजेंडे में शामिल छह प्रस्तावों पर हंगामे के चलते बिना चर्चा के ही पारित किया गया। इसमें पहला प्रस्ताव एक राष्ट्र एक चुनाव, मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अन्तर्गत स्वीकृत कार्य के लिए ब्याज मुक्त ऋण, गलता पीठ मंदिर, सामुदायिक केन्द्र व दिल्ली रोड स्थित नागतलाई नाले के जीर्णोद्धार और विकास कार्य, निगम हेरिटेज में 14 मैनेजर सॉलिड वेस्ट से सीनियर मैनेजर सॉलिड वेस्ट के पद पर पदोन्नति का अनुमोदन, निगम हेरिटेज में कार्यरत कर्मचारियों के नियमित वेतन शृंखला एवं स्थायीकरण की स्वीकृति, निगम हेरिटेज क्षेत्र में महापौर द्वारा जारी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियों का अनुमोदन और विज्ञापन उप विधि 2004 में संशोधन के प्रस्तावों को पारित किया गया। इसके साथ ही पार्षद  पूनम शर्मा ने पार्षदों को रियायती दर पर आवासीय भूखंड उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा जिसे पास किया गया।

वहीं धीरज शर्मा ने परकोटे से सटे अतिक्रमण और चारदीवारी में हो रहे अतिक्रमणों को हटाने का प्रस्ताव दिया जिसे ध्वनिमत से पास कर दिया। इस दौरान पार्षदों ने सतर्कता शाखा के साथ ही निगम हैरिटेज के अधिकारियों पर मनमानी के भी आरोप लगाए। बैठक में पार्षद अंशु शर्मा ने हेरिटेज निगम क्षेत्र में अहिल्या बाई होलकर की 300 वीं जयंती पर उनकी मूर्ति स्थापना करने का प्रस्ताव भी पारित किया, लेकिन पार्षद पवन शर्मा नटराज ने राजस्व बढ़ाने और स्वच्छता में अग्रणी रहे इसके लिए देश के खूबसूरत शहरों में पार्षद और निगम अधिकारियों का एक दल ट्रेनिंग भ्रमण पर भेजने के प्रस्ताव दिया, लेकिन इस पर चर्चा नहीं हो पाई।

दोनों पक्षों के पार्षदों में हुई नोकझोंक
बैठक शुरू होने पर शोकाभिव्यक्ति के बाद पहली बार 15 मिनट के लिए स्थगित बैठक के बाद जैसे ही बैठक शुरू हुई और महापौर ने पहले एजेंडे पर चर्चा करनी चाही तो कांग्रेस पार्षद उमरदराज ने कहा कि एजेंडों पर चर्चा से पहले सदस्यों को यह जानकारी दी जाए कि पिछली बैठक में पारित किए गए एजेंडों पर कितना काम हुआ है और नहीं हुआ तो क्यों नहीं हुआ। इसके बाद दोनों पक्षों के पार्षदों में आपस में नोकझोंक होने के बाद कांग्रेसी पार्षद बेल में आ गए। बाद में सत्ता पक्ष के पार्षद भी सीटों से खड़े होकर आ गए और एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे और कांग्रेस के पार्षद वैल में ही धरने पर बैठ गए। जिससे बैठक  स्थगित हो गई। इसके बाद विधायक बालमुकुन्दाचार्य एवं गोपाल शर्मा के समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

Read More कांग्रेस की दिल्ली महारैली तैयारी पर जयपुर में रणनीतिक बैठक : नहीं हो पाएंगे गहलोत शामिल, सोशल मीडिया के माध्यम से खराब स्वास्थ्य की दी जानकारी

Post Comment

Comment List

Latest News

रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा
जयपुर दक्षिण पुलिस ने रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषभ रंजन...
दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब : शहर के कई हिस्सों में कोहरे से दृश्यता कम, लोगों को सांस लेने में परेशानी
सूरत की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, बचाव राहत कार्य जारी
IndiGo ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा के दौरान इन बातों का ध्यान रखने की दी सलाह, जानें
Weather Update : प्रदेश में कोहरे का असर, घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी
असर खबर का - सिलेहगढ़ रोड का मरम्मत कार्य शुरू
‘ऑस्कर 2026’ में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट हुई करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’, फिल्म ने टॉप 15 फिल्मों में बनाई अपनी जगह