आईपीएल से पहले दस करोड़ खर्च कर बनाया वीआईपी साउथ स्टेंड, एक ही बरसात ने बिगाड़ दी सूरत
परिषद के नोटिस के बाद शुरू हुई रिपेयरिंग
एसएमएस स्टेडियम के वीआईपी साउथ स्टेंड को आईपीएल मैचों से पहले नए सिरे से तैयार किया गया।
जयपुर। एसएमएस स्टेडियम के वीआईपी साउथ स्टेंड को आईपीएल मैचों से पहले नए सिरे से तैयार किया गया। राजस्थान रॉयल्स ने इस पर करीब दस करोड़ रुपए खर्च किए। लेकिन सीजन की पहली ही बरसात ने इस स्टेंड की सूरत बिगाड़ दी। अब राजस्थान खेल परिषद के नोटिस के बाद साउथ स्टेंड पर रिपेयरिंग का काम शुरू किया गया है। इस नए निर्माण और साज-सज्जा पर दस करोड़ रुपए खर्च किए, लेकिन स्टेंड मानसूनी बारिश को नहीं झेल सका।
अपने भवन पर भी नजर डाले खेल परिषद :
खेल परिषद ने राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना को नोटिस जारी कर खामियों को दुरुस्त करने को कहा है। खेल परिषद के अधिकारियों के दफ्तर की बालकनी से भी पानी टपक रहा है और इंडोर स्टेडियम के एक छोर की बालकनी की हालत भी खराब है। नॉर्थ-ईस्ट स्टेंड के पीछे बना एक कमरा वर्षों से बल्लियों के सहारे टिका है।
बरसात से भारी नुकसान :
बरसात का पानी फर्स्ट फ्लोर पर बने लांग रूम और ग्राउण्ड फ्लोर पर बने हॉल तक पहुंच गया और दोनों ही जगह फॉल्स-सीलिंग गिर गई। पूरे साउथ स्टेंड में लगी लाइटें और बिजली के तार हवा में झूल रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे स्टेंड की लाइट काट दी गई है। फर्श पर भरे पानी से वुडन फ्लोरिंग को भी नुकसान पहुंचा है। ग्राउण्ड फ्लोर पर बने खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में भी पानी घुस गया। भारी सीलन से ड्रेसिंग रूम की दीवारों का वुडन वर्क फूल गया है।
7 से होगी लीजेन-जी लीग :
अब चिंता यह है कि 7 अगस्त से यहां लीजेन-जी टी-10 लीग है। इसके लिए आयोजकों ने स्टेडियम के ग्राउण्ड के साथ साउथ और नॉर्थ पवेलियन को भी बुक किया है। पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद की अध्यक्षता वाली इस लीग में हर्शल गिब्स, रॉस टेलर, तिलकरत्ने दिलशान, यूसुफ पठान, एरोन फिंच और अन्य दिग्गज हिस्सा लेंगे। अधिकांश खिलाड़ी 5 अगस्त को जयपुर पहुंच रहे हैं।

Comment List