बदहाल सड़क पर धूल के गुबारों से आमजन त्रस्त
सुनेल तिराहे से इंदौर रोड हो रही बदहाल
वाहन चालक हर रोज इस रोड से निकलते है, जहां उक्त खस्ताहाल, जानलेवा रोड के कारण परेशानी का सामना करना पड रहा है।
झालरापाटन। हाल ही विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कई विभागों के कामकाज पर असर पड़ा है। अब छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो गए है। नई सरकार से आमजन को उम्मीदें है कि वो बिजली, पानी, सड़क जैसे मुद्दों पर आमजन को राहत देगी। बात करते है झालरापाटन शहर के इंदौर रोड पर हुई बदहाल सड़क की।
एक ओर शहर झालरापाटन के नजदीक से निकलता शानदार नेशनल हाइवे और वही दूसरी और बडे बडे जानलेवा गड्ढों वाला छोटा सा रोड का टुकडा। जी हां बात करते है झालरापाटन शहर के सुनेल तिराहे से इंदौर उज्जैन रायपुर जाने वाले रोड की जो की सोनी प्लाजा से लेकर झंवरीया खाल पूलिया तक जहां सडक कही दिखती ही नही।
बड़े-बड़े खतरनाक गड्ढे जहां से दुपहिया और चार पहिया वाहन वालों के लिए निकलना किसी खतरे से कम नही। सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से समय समय पर हर जन समस्या और बढ़ते अपराध के खिलाफ लिखने वाले झालरापाटन निवासी शैलेन्द्र गुप्ता(बंटी) ने बताया कि सैकड़ों वाहन चालक हर रोज इस रोड से निकलते है। जहां उक्त खस्ताहाल, जानलेवा रोड के कारण परेशानी का सामना करना पड रहा है। 24 घंटे वाहनों की आवाजाही और शहर झालरापाटन मे आने वाले उक्त रोड पर संबंधित विभाग के और प्रशासन की उदासीनता लगता है किसी बडी दुर्घटना होने का इंतजार कर रही हो।
इस मार्ग पर एक अस्पताल भी स्थित है जहां मरीजों की आवाजाही लगी रहती है। एम्बुलेंस से आए दिन मरीज आते और जाते है। खस्ताहाल सड़क के चलते मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही अभी झालरापाटन में चल रहे कार्तिक मेले में रोजाना सैकड़ों लोग पिड़ावा, रायपुर और उस रोड पर स्थित ग्रामीण इलाकों से खरीदी करने पहुचते है जिन्हें इसी खस्ताहाल सड़क से होकर गुजरना पड़ता है। विभाग को जनहित मे उचित कार्यवाही करनी चाहिए।
केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नेशनल हाइवे के पास ये खस्ताहाल सड़क शहरी सौंदर्य को प्रभावित कर रही है। जल्द निराकरण होना चाहिए।
- अंशु गुप्ता, पार्षद, नगर पालिका झालरापाटन
रायपुर मार्ग में स्थित अस्पताल के मरीजों के साथ रायपुर मार्ग के गांवों से हाल में चल रहे कार्तिक मेले में आने वाले ग्रामीण लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
- यशोवर्धन बाकलीवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष
नोन पेचेबल रोड है, प्रस्ताव भेज रखा है। स्वीकृति आते ही कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
- हुकुम चंद मीणा, एक्सईएन, पीडब्ल्यूड़ी
Comment List