हादसे की आशंका : सड़क पर गड्ढा बना जानलेवा
चौमहला कस्बे के कुंडला रोड पर पशु चिकित्सालय के सामने का मामला
स्थानीय लोगों ने वाहन चालकों को अवगत कराने के चेतावानी बोर्ड भी लगा दिया जिससे वाहन चालक सतर्क हो सके।
चौमहला। चौमहला कस्बे के कुंडला रोड पर पशु चिकित्सालय के सामने सड़क क्रॉस कर नाली में हुआ बड़ा गड्ढा लंबे समय से दुर्घटनाओं का सबब बना हुआ है, लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। वह शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। नाली के ऊपर बनी सीसी उखड़ने से निकले सरिए और गड्ढा इतने घातक है कि इससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।लोगों ने इस जगह चेतावनी का बोर्ड भी लगा दिया। कुछ माह पूर्व भी इसकी मरम्मत की थी लेकिन उसकी गुणवत्ता इतनी हल्की थी कि ये फिर से उखड़ गया। यह एक व्यस्तम मार्ग है जो चौमहला कस्बे को दर्जनों गांवों को जोड़ती है जिस पर ग्रामीणों व रहवासियों का आवागमन लगा रहता है। कई बार दुपहिया वाहन व वाहन चालक सवारी इसका शिकार हो गए है। खासकर रात्रि में आने वाले यात्री वाहन के लिए भारी मुसीबत बना हुआ है। रहवासियों का कहना है कि उनके द्वारा कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासन को अवगत करवा दिया गया है लेकिन इस और किसी का ध्यान नहीं है। सब एक दूसरे के ऊपर टालते हुए नजर आते है। यह सड़क आरएसआरडीसी के अंतर्गत आती है। स्थानीय लोगों ने वाहन चालकों को अवगत कराने के चेतावानी बोर्ड भी लगा दिया जिससे वाहन चालक सतर्क हो सके।
चौमहला के कुंडला रोड पर हो रहे गड्ढे को सोमवार को ठीक करवा दिया जाएगा,झालावाड़ में इसकी जाली बन चुकी है।
- ललित मेघवाल, आरएसआरडीसी, परियोजना निर्देशक झालावाड़
चौमहला कस्बे के व्यस्ततम कुंडला मैन रोड के बीचों बीच बड़ा गड्ढा होने से रात के समय में आने वाले राहगीरों और वाहन चालक के साथ बड़ी दुर्घटना हो सकती है । संबंधित विभाग को ध्यान देना चाहिए।
- पवन पिछोलिया, अध्यक्ष खाद्य किराना व्यापार संघ चौमहला
पशु चिकित्सालय के सामने काफी लंबे समय से सड़क पर काफी गहरा गड्ढा हो रहा है आए दिन यहां दुर्घटनाएं हो रही है प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं हुआ।
- रामनिवास पोरवाल, संरक्षक आॅटो मोबाइल व्यापार संघ चौमहला
कुंडला रोड पर हो रहे गड्ढे से आम नागरिकों को परेशानी हो रही है,पूर्व में भी मरम्मत का कार्य हुआ था जो दो तीन माह में ही टूट गया,कार्य अच्छे ढंग से सुदृढ किया जाए।
- शंकर लाल शर्मा, सेवानिवृत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
कुंडला रोड पर पशु चिकित्सालय के सामने हो रहा गड्ढा दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहा है यदि समय रहते मरम्मत कार्य नहीं हुआ तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
- अंकित जैन स्थानीय निवासी
Comment List