15 दिन से नलों में नहीं पहुंच रहा पानी
पेयजल संकट गहराया : चौमहला कस्बे के बस स्टैंड इलाके का मामला
मौहल्ले वासियों ने जलदाय विभाग से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।
चौमहला। कस्बे के बस स्टेंड इलाके में गत 15 दिनों से नलो में पानी नहीं पहुंचने से यहां के निवासियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। कई बार विभाग को अवगत कराने के बाद भी समस्या का हल नही हो पाया है। कस्बे के बस स्टेंड व इसके आसपास के क्षेत्र में गत 15 दिन से नलों में पानी रहा है। जिस कारण यहां के निवासियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। मौहल्ले वासियों ने कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन कोई समस्या का समाधान नही हो सका। मजबूरी में लोगों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ था है। मौहल्लेवासी रितेश जैन, संजय जैन ने बताया कि वार्ड नंबर 16 बस स्टेंड क्षेत्र में गत 15 दिन से नल नहीं आ रहे। जिस कारण उन्हें पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। वहीं अंडरपास के लिए जलदाय विभाग ने पाइप लाइन अन्य जगह शिप्ट की है इसके बाद से यहां समस्या बनी हुई है। मौहल्ले वासियों ने जलदाय विभाग से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। महिलाओं ने बताया कि यदि जलदाय विभाग ने समस्या का समाधान नही किया तो मजबूरन महिलाओं को जलदाय विभाग के आफिस का घेराव करना पड़ेगा।
बस स्टैंड पर पिछले लगभग एक पखवाड़े से नल नहीं आ रहे हैं, मैंने जलदाय विभाग के कर्मचारियों से भी कही बार संपर्क किया लेकिन कोई संतुष्टि पुर्ण जवाब नहीं मिला।
- रितेश जैन, बस स्टैंड निवासी
क्षेत्र में 15-ो 20 दिन से नल नहीं आ रहे है। जिस कारण पानी की समस्या हो रही है। कई बार विभाग के लोगों को बोला तो कहते है ठीक करवा देगे लेकिन आज तक समाधान नहीं किया।
- भैरूलाल प्रजापत, स्थानीय निवासी, बस स्टेंड।
नल में 15 से पानी नही आने से आसपास लगे ट्यूबवेल से पानी लाना पड़ रहा है जिससे परेशानी हो रही है। अभी सर्दियों के दिनों में यह हाल है तो गर्मी में क्या होगा।
- निसार अली, नगरवासी चौमहला
एक पखवाड़े से अधिक समय से नल में पानी नही आ रहा है। जिससे पानी की समस्या है। पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है यदि शीघ्र समाधान नही हुआ तो आफिस का घेराव करेंगे।
- शांति देवी, गृहणी।
गत कई दिनों से नलों में पानी नही आ रहा है। सुबह उठते ही पानी के लिए इधर-उधर ट्यूब वेलों पर जाना पड़ रहा है। जिसमें काफी समय की बर्बादी व परेशानी झेलनी पड़ रही है।
- पार्वती मोदी, गृहणी।
जल्द समाधान करवा दिया जाएगा
मैंने अभी अभी यहां का चार्ज लिया है। कोई समस्या है तो उसका जल्द ही समाधान किया जाएगा।
- गोपाल मीणा, सहायक अभियंता, जलदाय विभाग कार्यालय।

Comment List