दैनिक नवज्योति के उठाए मुद्दों पर सरकार ने लगाई मोहर
कोटा को मिलेंगी 40 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें
इन ही मुद्दों को लेकर दैनिक नवज्योति पिछले एक वर्ष से लगातार प्रमुखता से समाचार प्रकाशित करता रहा है।
कोटा। राज्य की भाजपा सरकार बनने के बाद वित्त मंत्री उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को अपना लेखानुदान बजट पेश किया। जिसमें कोटा को 40 इलेक्ट्रिक बसें देने की घोषणा की गई है। साथ ही महिला सुरक्षा पर भी जोर देते हुए एंटी रोमियो स्क्वायड और नए थानों में महिला हैल्प डेस्क खोलने की घोषणा की है। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 5 लाख सोलर प्लांट लगाने की घोषणा की। इन तीनों ही मुद्दों को लेकर दैनिक नवज्योति पिछले एक वर्ष से लगातार प्रमुखता से समाचार प्रकाशित कर इसकी आवश्यकता प्रतिपादित करता रहा है। नवज्योति की सोच पर ही सरकार ने अपनी मोहर लगाई है। दिया कुमारी ने बजट पेश करते हुए प्रदेश में 500 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की घोषणा की है। जिन जिलों में यह बसें चलाई जाएंगी। उनमें कोटा का भी नाम है। ऐसे में कोटा को भी 40 इलेक्ट्रिक बसें मिलने की संभावना है। इन बसों के आने से नगरीय परिवहन में सुविधा तो होगी ही साथ ही प्रदूषण कम करने में भी सहायता मिलेगी। गौरतलब है कि कोटा में इलेक्ट्रिक बसें चलाने का मुद्दा सबसे पहले दैनिक नवज्योति ने 9 अप्रैल 2023 को प्रकाशित किया था। जिसमें कहा था कि इलेक्ट्रिक बसें बदल सकती हैं शहर की सूरत । उसे राज्य सरकार ने भी माना है। जिसके तहत ही बजट में ये बसें चलाने की घोषणा की गई है।
महिला सुरक्षा मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों से मांगी गारंटी
प्रदेश में पिछले काफी समय से महिलाओं व बालिकाओं के साथ हो रहे अपराधों को देखते हुए दैनिक नवज्योति ने महिला सुरक्षा का मुद्दा भी गंबीरता के साथ उठाया था। विधानसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों और जीतने के बाद विधायकों से भी महिला सुरक्षा के बारे में उनकी प्राथमिकता व गारंटी के बारे में दबाव बनाया था। उस समय सभी जनप्रतिनिधियों ने यह माना कि उनकी प्राथमिकता में महिला सुरक्षा होना चाहिए। दैनिक नवज्योति के इस मुद्दे को राज्य की भाजपा सरकार ने भी माना है। जिसके तहत ही वित्त मंत्री ने महिला सुरक्षा पर जोर देते हुए सभी जिलों में एंटी रोमियो स्क्ववायड गठित करने की घोषणा की। साथ ही नए खुले थानों में महिला हैल्प डेस्क बनाने की घोषणा की। कोटा में भी रानपुर व नांता दो नए थाने खुले हैं। जिनमें यह सुविधा प्रदान की जाएगी। इसी तरह से महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नारी निकेतन में सीसी टीवी कैमरे लगाने, हर जिले में आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने समेत अन्य घोषणाएं की गई हैं।
सौर ऊर्जा का मुद्दा भी उठाया था नवज्योति ने
इसी तरह से बिजली महंगी होने से सौर ऊर्जा का उपयोग बढ़ाने को लेकर भी दैनिक नवज्योति समय-समय पर सरकार व प्रशासन को चेताता रहा है। नवज्योति ने 23 जून 2023 और 24 जनवरी 2024 को भी इस संबंध में समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें बताया था कि खेत तक पहुंचे सौर ऊर्जा का करंट। जिससे किसानों व आमजन को राहत मिल सकती है। उसे भी सरकार ने माना और वित्त मंत्री ने बजट में घोषणा करते हुए राज्य में 5 लाख घरों की छतों पर सोलर प्लांट लगाने की घोषणा की है। जिसके तहत 300 यूनिट बिजली भी मुफ्त दी जा सकेगी।
कोटा को यह भी मिले
वित्त मंत्री द्वारा पेश बजट में कोटा जिले की लाड़पुरा विधानसभा में विद्यालय, महाविद्यालय, चिकित्सालय व प्रशासनिक कार्यालय खोलने की घोषणा की है। साथ ही 20 बड़े मंदिरों के विकास की भी घोषणा की गई है। जिसमें कोटा में धार्मिक आस्था के सबसे बड़े केन्द्र मथुराधीश मंदिर को भी शामिल किया गया है। मथुराधीश मंदिर के विकास के लिए भी बजट दिया जाएगा।

Comment List