कोटा उत्तर वार्ड 25 - सामुदायिक भवनों में सुविधाओं का अभाव, लाइट है न पानी की व्यवस्था, लोगों की बढ़ी परेशानी

कचरा पाइंट बन रहा बीमारीयों का घर

कोटा उत्तर वार्ड 25 - सामुदायिक भवनों में सुविधाओं का अभाव, लाइट है न पानी की व्यवस्था, लोगों की बढ़ी परेशानी

इलाके में असामाजिक तत्वों की आवाजाही को रोकने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है।

कोटा। नगर निगम कोटा उत्तर के वार्ड नंबर 25 की स्थिति बदहाल होती जा रही है। वार्ड में बने दो सामुदायिक भवन लोगों के लिए सुविधा केंद्र की बजाय परेशानी का कारण बन चुके हैं। इन भवनों में न तो लाइट की व्यवस्था है और न ही पानी उपलब्ध है। जिन भवनों को आमजन की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था, वे आज जर्जर हालत में खड़े हैं। मरम्मत और देखरेख के अभाव में इन भवनों का उपयोग भी नहीं हो पा रहा है। वहीं संजय नगर में कचरा प्वाइंट लोगों की परेशानी बना हुआ है। नालियां खुली पड़ी हुई हैं।

सुरक्षा व्यवस्था भी अधूरी
वार्ड में सुरक्षा व्यवस्था की कमी है। इलाके में असामाजिक तत्वों की आवाजाही को रोकने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। सीसीटीवी कैमरे भी नहीं हैं, जिससे अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक गतिविधियों को अंजाम देना आसान हो जाता है। वार्ड में गश्त और सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए जाने चाहिए।

संजय नगर का कचरा प्वाइंट बनी बड़ी समस्या
संजय नगर क्षेत्र में बना कचरा प्वाइंट लोगों की सबसे बड़ी समस्या बन चुका है। यहाँ कचरे का ढेर लंबे समय तक पड़ा रहता है, जिससे दुर्गंध और गंदगी फैलती है। रहवासियों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रहा।

रहवासियों की मांग, वार्ड में सुधार करे निगम
वार्ड 25 के लोग चाहते हैं कि नगर निगम जल्द से जल्द सामुदायिक भवनों की मरम्मत कराए और उनमें लाइट व पानी की सुविधा उपलब्ध कराए। साथ ही, वार्ड में एक पार्क का निर्माण किया जाए ताकि बच्चों और बुजुर्गों को सुविधा मिल सके। कचरा प्वाइंट को व्यवस्थित किया जाए। सबसे अहम, सुरक्षा के लिए वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँ और पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।

Read More जयपुर एयरपोर्ट से दुबई फ्लाइट के संचालन में महत्वपूर्ण बदलाव : यात्रियों को सलाह- यात्रा से पहले टिकट विवरण और अपडेटेड शेड्यूल की कर लें जांच

वार्ड का एरिया 
संजय नगर, हुसैनी नगर का क्षेत्र शामिल है।

Read More दौसा-मनोहरपुर राजमार्ग बना किलर रोड : ट्रक और ईको गाड़ी की भीषण भिड़ंत, 4 की मौत

इनका कहना है
द्वारा वार्ड में कई विकास कार्य करवाए गए हैं। सामुदायिक भवन के लिए कई बार अधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप से अवगत करवाया गया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। सरकार बदलने के साथ ही अधिकारियों का हमारे प्रति व्यवहार भी बदल गया है, जिसके कारण कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है।
- फेजल बैग, पार्षद

Read More घर पर रात में बिगड़ी तबीयत बीएलओ की मौत, परिजनों के अनुसार मानसिक तनाव में थे अनुज

जर्जर हो रहे सामुदायिक भवन 
पिछले दोÞ साल से इस वार्ड के दो सामुदायिक भवनों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। इन भवनों में न तो पर्याप्त बिजली और पानी की सुविधा है, और न ही स्वच्छ शौचालय उपलब्ध हैं। अंदर की स्थिति भी जर्जर है, जिससे ये भवन लोगों के लिए सुविधा के बजाय परेशानी का कारण बन गए हैं।
- गुलशन बानो, वार्डवासी 

वार्ड में नहीं है पार्क की सुविधा
बच्चों और बुजुर्गों के लिए सबसे बड़ी समस्या है पार्क की अनुपस्थिति। रहवासी बताते हैं कि वार्ड में एक भी ऐसा पार्क नहीं है जहा बच्चे खेल सकें और बुजुर्ग सुबह-शाम टहल सकें। हरियाली और खुला वातावरण न होने से लोगों को खुले में शारीरिक गतिविधियों का अवसर नहीं मिलता। इससे क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

Post Comment

Comment List

Latest News

यूक्रेनी महिला की दोस्त के घर मौत : 4 दिसम्बर को दोस्त के साथ मुुंबई से आई थी, दूतावास को किया सूचित यूक्रेनी महिला की दोस्त के घर मौत : 4 दिसम्बर को दोस्त के साथ मुुंबई से आई थी, दूतावास को किया सूचित
यूक्रेन की एक महिला की यहां जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 21 में मौत हो गई। आशंका है...
सीएम ने मंत्रियों और भाजपा विधायकों की ली बैठक : सीएम भजनलाल ने कहा- जनता के प्रति जवाबदेही, उसकी अपेक्षा पूरी करना ही प्राथमिकता
राजस्थान पुलिस अकादमी में भव्य दीक्षांत समारोह, 317 महिला ले रही कांस्टेबल वतन सेवा की शपथ
पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल
मेटल मजदूरों को 15 लाख मुआवजा देने तक सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगे: खाचरियावास
ऑटो चालक ने बरती लापरवाही तो सवारी ने कराया मुकदमा दर्ज
गोवा अग्निकांड पर राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता देने का एलान