कोटा उत्तर वार्ड 50 - मूलभूत सुविधाओं का टोटा, गंदगी से परेशान
खाली प्लॉटों में हो रहा जलभराव
सड़कों पर बने चैंबर हो रहे चौक।
कोटा। शहर के कोचिंग हब के रूप में पहचान रखने वाले कोटा उत्तर नगर निगम के वार्ड 50 में बुनियादी सुविधाओं के अभाव से वार्डवासी लगातार परेशान हैं। शिक्षा की दृष्टि से यह इलाका देशभर में पहचाना जाता है, लेकिन यहां के रहवासियों को मूलभूत समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। वार्ड की स्थिति यह है कि सफाई व्यवस्था से लेकर सुरक्षा और स्वास्थ्य तक हर जगह लापरवाही साफ झलकती है।
वार्ड का एरिया
रिद्धि-सिद्धि नगर, चंचल बिहार, लक्ष्मण तिहार, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, पेट्रोल पम्प, राधा-कृष्णा मंदिर, लोरिएट पब्लिक स्कूल, मिटल मैरिज गार्डन, विकास नगर, रिद्धि-सिद्धि प्रथम, कमला उधाव, लेण्ड, भाई सिती, एसजीएन गार्डन का क्षेत्र शामिल है।
कॉलोनियों में आवारा कुत्तों का आतंक
वार्ड की सड़कों पर बने चैंबर आए दिन चोक रहते हैं। नालियों का पानी सड़क पर बहता है, जिससे न केवल गंदगी फैलती है बल्कि लोगों को आवाजाही में भी परेशानी होती है। वहीं, कॉलोनियों में आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है। आए दिन लोगों और बच्चों पर हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन इन पर नियंत्रण के लिए भी कोई स्थायी व्यवस्था नहीं की जा रही।
- धर्मेंद्र सुवालका, वार्डवासी
कमला उद्यान वर्षों से उपेक्षा का शिकार
वार्ड क्षेत्र में आने वाला कमला उद्यान वर्षों से उपेक्षा का शिकार है। साफ-सफाई नहीं होने से यह कचरे और गंदगी का अंबार बन गया है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए टहलने और खेलने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। यही नहीं, वार्ड के खाली पड़े प्लॉट कचरा फेंकने की जगह बन गए हैं। बरसात के दिनों में इन प्लॉटों में पानी भर जाने से मच्छर पनपते हैं, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोग कई बार नगर निगम अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
- आकांशा पालीवाल, वार्डवासी
झूलते तारों से करंट का खतरा
स्थानीय निवासीने बताया कि कॉलोनी में बिजली का खंभा लगाया गया है, लेकिन लापरवाही के चलते तार सड़क से टच हो रहे हैं। बारिश के दिनों में इन तारों से करंट फैलने का खतरा बढ़ जाता है। कई बार इस समस्या की जानकारी अधिकारियों तक पहुंचाई गई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है।
- विनोद शर्मा, वार्डवासी
बीमारियों का खतरा बढ़ा
नगर निगम की लापरवाही के कारण यह क्षेत्र लगातार समस्याओं की चपेट में है। कोचिंग हब होने के बावजूद यहां की स्थिति अन्य पिछड़े इलाकों जैसी है। अगर समय रहते जिम्मेदार विभाग ध्यान नहीं देंगे, तो आने वाले दिनों में बीमारियों और हादसों का खतरा और ज्यादा बढ़ सकता है।
- रजनी मित्तल, वार्डवासी
इनका कहना है
सफाई व्यवस्था की थोड़ी कमी मानते है। बाकी नालों की स्थिति सहि करवा दी जाएगी, काभी कामों के टेंडर हो गए है। जल्द वार्ड मे काम शुरू करवा दीया जाएगा।
- राकेश पुटरा, पार्षद

Comment List