कोटा दक्षिण वार्ड 73 - अब बारिश का पानी घरों तक आने लगा
सीसी रोड निर्माण के बाद नालियों की चौड़ाई बनी मुसीबत
कचरा गाड़ी रोज नहीं आने से गंदगी रहती है वार्डवासी परेशान होते हैं।
कोटा। शहर के बीचों -बीचों स्थित कोटा दक्षिण के वार्ड 73 के मेन रोड़ पर ही गंदगी का अंबार लगा हुआहै। साथ ही घोड़े वाले बाबा बस्ती में नालियों की चौड़ाई कम होने से नालियां कचरे से अटी पड़ी हुई हैं। घोड़े वाले बाबा बस्ती निवासी रामकिशन, सोनू ने बताया कि यहां पर सही ढ़ग से सफाई नहीं होती हैं। और कचरा गाड़ी भी मां धनोपा मंदिर से कचरा गाड़ी हॉर्न बजाना बंद कर देती हंै जिससे हमको कचरा गाड़ी आने की पता नहीं चलता हंै जिससे कचरा घर पर ही रखा रहा जाता हैं। वहीं वार्ड में स्थित सामुदायिक भवन भी बदहाल स्थित में और उसमें जगह-जगह गंदगी पड़ी हुई हैं। आयकर कॉलोनी निवासियों ने बताया कि हमारी कॉलोनी में कचरा गाड़ी रोज नहीं आती हंै। कॉलोनी में एक कचरा प्वाईंट का निर्माण होना चाहिए। बारिश का पानी वार्ड के कुछ घरों में अंदर तक चला जाता है। जिसे वार्डवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सामुदायिक भवन गंदगी से अटा पड़ा
घोड़े वाले बाबा बस्ती में स्थित सामुदायिक भवन परिसर में जगह - जगह गंदगी हो रही है जिसे बदबू आ रही है वहीं भवन की दीवारें बदरंग हो रही है।
वार्ड में बच्चों के लिए पार्क की आवश्यकता
घोड़े वाले बाबा बस्ती के निवासियों ने बताया कि हमारी तरफ बच्चों के खेलने के लिए पार्क का निर्माण होना चाहिए। क्योकि बच्चों को खेलने के लिए दूसरी जगह पर जाना पड़ता है।
सीसी रोड व नालियों का निर्माण चल रहा
वहीं दुर्गा बस्ती मेंकुछ दिन पहले ही सीसी रोड का निर्माण करवाया गया वहीं, अभी इसमें पार्क और नालियों का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं दुर्गा बस्ती के निवासियों ने बताया कि सीसी रोड निर्माण के दौरान नालियों की चौड़ाई अधिक हो गई जिसे परेशानी का सामना करना पड़ा रहा हैं।
हमारी तरफ प्रतिदिन कचरा गाड़ी नहीं आती हैं। जिसे कचरा घर पर ही रखा रह जाता है और कचरा गाड़ी मां धनोपा मंदिर से ही टर्न लेकर चली जाती हैं।
-पप्पू लाल, वार्डवासी
हमारे वार्ड में प्रतिदिन नालियों की सफाई नहीं होती हैं। जिसे नालियां गंदगी से अटी पड़ी इुई हैं।
- परमजीत मंडल, वार्डवासी
दुर्गा बस्ती में प्रतिदिन सफाई नहीं होती है और नालियों का कचरा निकलने के बाद ऊपर ही रखा रहता है । और जगह - जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है।
- सलीम मंसूरी वार्डवासी
वार्ड में अभी सीसी रोड का निर्माण हुआ जिससे अब बारिश का पानी हमारे घरों के अंदर तक आने लग गए हैं। जिसे घर में रखा सामान खराब हो जाता हैं।
- मो. आमीन, वार्डवासी
इनका कहना
मेरे वार्ड में अभी पार्क व नालियों का निर्माण कार्य चल रहा हैं। वार्ड में जो भी समस्या उनका समाधान किया जाएगा। और सामुदायिक भवन में कुछ दिनों में जनता क्लिनिक खोलने का प्रयास किया जा रहा हैं।
- संजय विश्वास, बीजेपी पार्षद

Comment List