कोटा दक्षिण वार्ड 80 - वार्डवासियों की पुकार : अब तो सड़क की सुध लो
जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते बदहाली का शिकार वार्ड
पार्क में साफ-सफाई का अभाव, रात्रि में श्वान से परेशान हैं राहगीर।
कोटा। शहर के नगर निगम दक्षिण के वार्ड 80 में जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते बदहाली का शिकार है। यहां सीवरेज डालने के लिए खोदी गई सड़क का लेवल सही नहीं किया। लाइन का कार्य होने के बावजूद पेचवर्क सही नहीं हो रखा है। वार्ड के पार्क में स्थित जंगली घास, टूटे हुए झूले तथा कचरा फैला हुआ है। वहीं पार्क में लगे बिजली के पोल भी क्षतिग्रस्त है। मुख्य सड़क भी क्षतिग्रस्त है जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को चोटिल होने का खतरा बना रहता है। रात्रि में श्वान वाहनचालकों के पीछे दौड़ते रहते है। कई बार चालक नीचे भी गिर चुके है। जनप्रतिनिधि वार्ड के विकास को लेकर वादे बड़े-बड़े करते है लेकिन जीतने के बाद वार्डवासियों की समस्याओं का निवारण नहीं कर पाते है।
वार्डवासियों के अनुसार वार्ड के विकास के लिए जनप्रतिनिधि को कई बार अवगत करवाते है लेकिन सुनवाई नहीं होती है। वार्डवासी दिनेश कुमार व राहुल कुमार ने बताया कि हमारे घर के सामने की सड़क को पानी की लाइन डालने के लिए पिछले दिनों खोदी गई थी। लाइन तो डाल चुकी हैं अभी तक प्रशासन ने सड़क का सही ढ़ग से पेचवर्क भी नहीं किया। वहीं पार्क में जगह -जगह पेड़ों की पत्तियां बिखरी हुई हैं। पार्क में आने वाले मोहन लाल ने बताया कि पार्क में पौते के साथ आया था पर पार्क का झूला टूटा हुआ जिसे पार्क में आने वाले बच्चें झूला झूल नहीं सकते हैं। इससे उनको निराश होकर जाना पड़ता हैं। वहीं पार्क में बिजली के पोल भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।
रहवासी बताते हैं कि पार्क की कुछ गलियों में तो सफाई रोजाना होती हैं, लेकिन केशवपुरा मंदिर से राधाकृष्ण मंदिर के कोने पर स्थित नालियों की सफाई प्रतिदिन नहीं होती हैं। वहीं वार्ड की कुछ गलियों में बिजली के झूलते तार भी परेशानी का कारण बने हुए। घरों के आगे झूलते तारों से हादसा होने की भी आशंका बनी रहती है। राम जानकी मंदिर जाने वाले मुख्य रोड पर सीवरेज का गड्डा राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ हैं।
वार्ड का एरिया
केशवपुरा सेक्टर 04, आंशिक केशवपुरा सेक्टर 06, गुजराती बस्ती, हरिजन बस्ती, भील बस्ती, सुनारों का मोहल्ला इत्यादि वार्ड के एरिया में आते हैं।
पार्कों में फैली गंदगी
वार्ड में स्थित अशोक पार्क व पीपलेश्वर महादवे मंदिर के पास स्थित पार्क में केवल बच्चों के झूलने लग हुए हैं। वे सुवधिा के नाम पर पार्क में कोई सुविधा विकसित नहीं की गई। वहीं पार्क में बैठने की बैंच भी टूटी हुई व पार्क में कचरे का ढ़ेर लगा हुआ। जिसे पार्क में आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
सड़क का पेचवर्क कार्य अधूरा
वार्ड वासियों ने बताया कि पिछले दिनों पानी की लाइन डालने के लिए सड़क खोदी गई थी। विभाग ने लाइन तो डाल दी लेकिन सड़क का पेचवर्क कार्य अभी भी अधूरा है। वहीं इसका लेवल भी सही नहीं किया है। मुख्य सड़क पर अंधेरे में गड्डे नहीं दिखने पर कई बार राहगीर चोटिल भी हो जाते है।
मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त
वार्ड में स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर के पास मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त है। रोड से निकलने वाली गिट्टीयां राहगीरों को चोटिल कर रही हैं।
वार्डवासी बोले
सेक्टर 4 के मुख्य रोड व राधाकृष्ण मंदिर के कोने पर स्थित नालियों की सफाई प्रतिदिन नहीं होती। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
- बृजराज सिंह
घर के सामने एक निजी कंपनी द्वारा सड़क की खुदाई की गई थी। कंपनी के मजदूरों ने आधी ही सड़क पर पेचवर्क किया तथा बाकी को छोड़ दिया।
- गिरिश सुमन
रात्रि के समय पर राहगीरों को कुत्ते परेशान करते हैं। वाहनचालकों के पीछे दौड़ने पर गिरने का डर बना रहता है। मुख्य सड़क से निकली गिट्टी राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।
- राधेश्याम
बारिश की वजह से अभी सीवरेज लाइन डालने का काम बंद हैं। इस वजह से सड़क खोदी पड़ी हुई। पार्क में पड़ी गंदगी को कचरा गाड़ी ले जाती हैं।
- लक्ष्मी मेहरा, पार्षद 80 बीजेपी

Comment List