कोटा दक्षिण वार्ड 78 में पार्किंग बनी चुनौती, खुले बिजली बॉक्स दे रहे हादसों को न्यौता

पार्क में टूट रहे है झूले

कोटा दक्षिण  वार्ड 78 में पार्किंग बनी चुनौती, खुले बिजली बॉक्स दे रहे हादसों को न्यौता

बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कें बनी परेशानी का सबब।

कोटा। शहर के दक्षिण नगर निगम के वार्ड 78 में पार्षद द्वारा समय-समय पर किए गए विकास कार्यों से वार्डवासियों को राहत मिली है। सीसी रोड और नालियों का निर्माण, पार्कों का जीर्णोद्धार, रेलिंग लगवाना, फुटपाथ का निर्माण, पेड़-पौधों की रोपाई और ओपन जिम की सुविधाओं की व्यवस्था जैसी सुविधाओं से वार्ड की तस्वीर बदल गई है। वार्डवासी दिनेश कुमार और देशराज ने बताया कि वार्ड में प्रतिदिन सफाई होती है और रोज कचरा गाड़ी आती है। इसके अलावा, बारिश से खराब हुई रोड लाइटों को ठीक करवा दिया गया है, जिससे अब वार्डवासियों को अंधेरे या दुर्घटना जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता। हालांकि, वार्ड की गलियों में घरों के सामने फोर व्हीलर गाड़ियां खड़ी होने के कारण कभी-कभी आमने-सामने से गाड़ी आने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को लेकर वार्डवासियों ने उचित पार्किंग व्यवस्था की आवश्यकता जताई है।

खुले बिजली पैनल बॉक्स से हादसे की आशंका
गलियों के मुहाने व पार्कों में लगे बिजली के खुले पैनल बॉक्स से आने-जाने वाले राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। साथ ही पार्क में घूमने आने वाले अभिभावकों ने बताया कि बिजली का पैनल बॉक्स खुला होने के कारण हादसा होने का अंदेशा बना रहता है।

सफाई व्यवस्था चकाचक
वार्ड की गलियों में रोज सफाई होने व प्रतिदिन कचरा गाड़ी समय पर आने के कारण वार्डवासियों को सफाई व कचरा डालने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।

पार्क बदहाली के शिकार
वार्ड में स्थित श्रीकृष्ण उद्यान पार्क में लगे बच्चों के खेलने के झूले व चकरी टूटी हुई थी। वहीं उद्यान में एक तरफ घास-फूस जमा कर रखी थी। शुभम स्पोर्ट्स क्लब में बारिश के बाद घास बड़ी-बड़ी हो रही थी। पार्क में लगी मशीनों पर बच्चे एक्सरसाइज कर रहे थे। पार्कों में पेड़ों से टूटी पत्तियां जगह-जगह बिखरी हुई थीं।

Read More सरकार के दो साल पूरे होने पर तैयारियाँ तेज, अभय कुमार बने प्रभारी अधिकारी

वार्ड में सफाई प्रतिदिन सुबह व शाम को होती है और कचरा गाड़ी भी प्रतिदिन समय पर आती है।
- बाबूलाल, वार्डवासी

Read More ईसरदा से रामगढ़ बांध तक ERCP फीडर कार्य में तेजी, फरवरी से शुरू होगा निर्माण

वार्ड में सफाई व्यवस्था व रोड लाइटों की समस्याओं को लेकर समय-समय पर पार्षद को अवगत कर देते हैं व वार्ड पार्षद द्वारा भी निरीक्षण किया जाता है।
- मोहनलाल मालव, वार्डवासी

Read More केन्द्रीकृत हैल्पलाइन होने से बढ़ी लोगों की परेशानी, स्टेशन से रंगबाड़ी तक के लोगों को आना पड़ रहा नगर निगम

पार्कों के टूटे झूले व अन्य उपकरणों के लिए टेंडर हो गया व रोड के पेचवर्क के लिए टेंडर हो गया, अभी काम चालू हो जाएगा।
- गोपाल राम मंडा, पार्षद 78

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल
अल्बर्ट हॉल रविवार सुबह देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। मौका था दक्षिण पश्चिमी कमान की ओर से पूर्व...
मेटल मजदूरों को 15 लाख मुआवजा देने तक सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगे: खाचरियावास
ऑटो चालक ने बरती लापरवाही तो सवारी ने कराया मुकदमा दर्ज
गोवा अग्निकांड पर राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता देने का एलान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बी आर ओ की पांच हजार करोड़ रूपये की 121 परियोजनाओं का उद्घाटन
इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप बनी ब्लैकमेलिंग का जाल: युवती ने लिव-इन का झांसा देकर 10 लाख की मांग
डे 2 राउंड-अप: जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2025 ने जयपुर में अपने सांस्कृतिक संवाद को विस्तार दिया