गर्मी में मजदूरों का टोटा, ट्रकों की नहीं टूट रही कतार, चालक परेशान

एफसीआई के गोदामों में माल खाली करने में लग रहा समय

गर्मी में मजदूरों का टोटा, ट्रकों की नहीं टूट रही कतार, चालक परेशान

सड़क पर आए दिन बन रही जाम की स्थिति।

कोटा। हाड़ौती में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद शुरू होते ही सरकारी गोदामों को भरने का कार्य शुरू हो गया है। रोजाना गेहूं से भरे ट्रक गोदामों में पहुंच रहे हैं। गर्मी के कारण श्रमिकों का टोटा होने से गोदामों में माल खाली करने का कार्य प्रभावित हो रहा है। ऐसे में गोदामों के बाहर ट्रकों की कतार कम होने का नाम नहीं ले रही है। इससे गोदामों के बाहर आए दिन जाम की स्थिति बनी रही है। इन साल बोनस और समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी के कारण किसान सरकारी केन्द्रों पर गेहूं बेचने के लिए उमड़ रहे हैं। कोटा संभाग में अब तक सवा लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद हो चुकी है। खरीदे गए गेहूं को एफसीआई के गोदामों में ट्रकों में भरकर पहुंचाया जा रहा है, लेकिन यहां माल उतारने वाले श्रमिकों का टोटा होने से प्रभावित हो रहा है। जिससे बाहर खड़े ट्रक जाम का कारण बन रहे हैं।

मजूदर कम, माल आ रहा ज्यादा
कोटा शहर में डीसीएम रोड और डकनिया स्टेशन रोड स्थित एफसीआई के गोदामों के बाहर रोजाना डेढ़ सौ से दो सौ ट्रक संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से गेहूं लेकर पहुंच रहे हैं। लगातार 24 घंटे तक गेहूं से भरे ट्रकों के आने का सिलसिला चलता रहता है। गोदामों में केवल दिन के समय माल का खाली किया जाता है। रात को इनमें प्रवेश निषेध रहता है। माल की आवक अधिक होने से मजदूरों का संख्या कम पड़ रही है। इससे ट्रकों से पर्याप्त मात्रा में माल खाली नहीं हो पा रहा है। इन दिनों गर्मी का असर भी तेज हो गया है। जिससे मजूदरों की कार्यक्षमता भी प्रभावित होने लगी है। इससे ट्रकों की कतारें गोदामों के बाहर बनी हुई है। 

ट्रकों की कतार से लग रहा जाम
डीसीएम रोड स्थित सरकारी गोदाम पर रोजाना 100 से 150 ट्रक आ रहे हैं। एक दिन में केवल 70 से 80 ट्रकों का ही माल उतारा जा सकता है। ऐसे में अन्य ट्रकों का नम्बर नहीं आ पाता है। इस कारण गोदाम के बाहर गेहूं से भरे ट्रकों की कतार लगी रहती है। इससे कई बार डीसीएम रोड पर वाहनों का जाम लग जाता है। इससे वाहन सवारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं यहां पर फलों के ठेले लगाने वाले विक्रेताओं की ग्राहकी भी प्रभावित हो रही है। फल विक्रेताओं का कहना है कि ट्रकों के कारण उनके ठेले तक खड़े नहीं हो पा रहे हैं। जिससे ग्राहकी कम होने लगी है।

माल चोरी का डर, इसलिए कर रहे रतजगा
शहर में स्थित गोदामों में इन दिनों से कोटा संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से खरीदे गेहूं को लाया जा रहा है। भवानीमंडी से आए ट्रक चालक मोहसिन दो दिन से अपनी गाड़ी का माल खाली करना का इंतजार कर रहा है। उसने बताया कि रात को ट्रक से गेहूं चोरी होने का खतरा बना रहता है। इस कारण रात को जागना भी पड़ता है। बारां से आए ट्रक चालक सुरेश ने बताया कि अगर ट्रक से माल चोरी हो गया तो उसे ही नुकसान की भरपाई करनी पड़ेगी। ऐसे में अधिकांश चालक ट्रकों को आपस में सटाकर लगाते हैं ताकि चोरों को वारदात करने के लिए कोई जगह नहीं मिल सके। वहीं कुछ चालक रात को जागकर भी ट्रकों की निगरानी करते हैं।

Read More आरक्षण पर प्रदर्शन मामले की जांच की मॉनिटरिंग करें डीएसपी: हाईकोर्ट

इधर कल नहीं होगा केन्द्र पर खरीद कार्य 
भामाशाहमण्डी स्थित भारतीय खाद्य निगम के खरीद केन्द्र पर शनिवार को गेहूं खरीद कार्य स्थगित रहेगा। भामाशाह मण्डी सचिव मनोज कुमार मीना ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम ने पत्र से यह अवगत कराया कि खरीद केन्द्र भामाशाह मण्डी में खरीदे हुए माल के उठाव के लिए 19 अप्रैल शनिवार को खरीद व तुलाई कार्य स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। अत: किसान भाइयों से अपील की जाती है कि शनिवार को कोई भी किसान भारतीय खाद्य निगम के खरीद केन्द्र भामाशाह मण्डी पर अपनी कृषि जिन्स गेहूं समर्थन मूल्य पर विक्रय के लिए लेकर नही आए तथा व्यवस्था में सहयोग करे। 

Read More इंडिगो एयरलाइन के संचालन में परेशानी : क्रू की कमी के कारण 11 फ्लाइट्स रद्द, यात्री परेशान 

कोटा संभाग में इस साल एफसीआई के केन्द्रों पर गेहूं की अच्छी खरीद हो रही है। इस कारण रोजाना 150 से 200 ट्रकों में माल आ रहा है। गर्मी के कारण मजदूरों की कमी बनी हुई है। ऐसे में एक दिन में 70 से 80 ट्रक ही खाली हो पाते हैं। अन्य को इंतजार करना पड़ता है। मजदूरों की संख्या बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।
- प्रकाश कुमार, वेयर हाउस प्रभारी 

Read More कालवाड़ रोड पर बड़ी दुर्घटना टली : पानी की लाइन डालते समय टूटी सीएनजी पाइपलाइन

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प