वार्ड 13 : संकरे रोड हुए चौड़े, नालियों की भी मिटी समस्या

उत्तर निगम के वार्ड 13 में हुए कई विकाय कार्य, अभी भी चल रहे, वार्डवासियों ने कहा मिल रही है मूलभूत सुविधाएं, पार्षद बोली वार्ड के विकास में नहीं छोड़ी कोई कसर

वार्ड 13 : संकरे रोड हुए चौड़े, नालियों की भी मिटी समस्या

कुछ वार्डवासी बताते हैं कि पार्षद कांग्रेस के है तो काम हुए हैं लेकिन निर्माण में जो सामग्री काम में ली गई है वो गुणवत्तापूर्ण नहीं है। वार्ड की गलियों में अभी भी काम होने बाकी है। कई स्थानों पर आज भी कचरे के ढेÞर लगे नजर आ जाएंगे।

कोटा। कुछ समय पहले तक जहां रोड संकरे थे, नालियां टूटी हुई थी और अधिकतर गलियों में रात को अंधेरा पसरा रहता था आज उन स्थानों के हालात बदल चुके हैं। ये कहना हैं नगर निगम उत्तर के वार्ड नम्बर 13 के लोगों का। यहां के लोग कहते हैं कि निगम में बोर्ड कांग्र्रेस का है तो पार्षद ने वार्ड में अच्छे काम करवाएं है। वार्ड की कुछ ऐसी समस्याओं का समाधान भी उन्होंने करवाया है जो सालों से लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई थी। वार्ड बड़ा होने के बाद भी हमारे यहां पर अव्यवस्थाएं ना के बराबर हैं। वहीं वार्ड के कुछ लोगों का ये भी कहना हैं कि वार्ड के कई हिस्सों में आज भी लोग पीने के पानी की समस्या को लेकर काफी परेशान हैं। पानी या तो आता ही नहीं है या इतने कम प्रेशर और इतने कम समय कि या पीने का पानी भर लो या खाना बनाने के लिए। नगर निगम उत्तर के इस वार्ड में मल्टी मेटल, नागपाल बस्ती, राजपूत कॉलोनी का सम्पूर्ण भाग, झीरी के हनुमान मंदिर का क्षेत्र, आजाद बस्ती, कंसुआ अर्फोडेबल, चन्द्रशेखर अर्फोडेबल तथा गत्ता फैक्ट्री के आमने-सामने का हिस्सा आदि क्षेत्र आदि हैं। इन इलाकों के लोग बताते हैं कि हमारे इलाके की एक बड़ी समस्या थी कि वार्ड के कई हिस्सों में सड़कें बहुत संकरी थी लेकिन पार्षद ने सड़कों को चौड़ा करवाकर इस परेशानी से निजात दिलवाई है। 

इतना ही नहीं पार्षद प्रतिनिधि को कोई भी समस्या बताओ वो खुद मौके पर आकर उसे देखते है और जितना जल्दी हो सके उसको सुलझाने का प्रयास करते हैं।  लोग बताते हैं कि वार्ड पार्षद ने वार्ड में अच्छे काम करवाएं हैं। वार्डवासियों को हर मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है। पहले वार्ड में सफाई व्यवस्था बिल्कुल खराब थी लेकिन अब दोनों टाइम सफाई होती है और कचरा लेने के लिए टिपर आते हैं। पार्षद प्रतिनिधि खुद वार्ड में हो रहे कार्यों की मोनेटरिंग करते है। जहां भी कमी नजर आती है तुरन्त टोक कर उसे ठीक तरीके से करवाते हैं। पहले वार्ड के कुछ हिस्सों में रोड लाइट के अभाव में रातभर अंधेरा पसरा रहता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। 

वही कुछ वार्डवासी बताते हैं कि पार्षद कांग्रेस के है तो काम हुए हैं लेकिन निर्माण में जो सामग्री काम में ली गई है वो गुणवत्तापूर्ण नहीं है। वार्ड की गलियों में अभी भी काम होने बाकी है। कई स्थानों पर आज भी कचरे के ढेÞर लगे नजर आ जाएंगे। साफ-सफाई टाइम पर नहीं होती है। टिपर कभी आते हैं-कभी नहीं आते है। वार्ड में कई स्थानों पर नालियों की समस्या बनी हुई है। वार्ड के कुछ इलाकों में आवारा मवेशी दिनभर सड़कों पर बैठे नजर आते हैं। रातभर श्वान लड़ते रहते हैं। निगम का इस ओर ध्यान नहीं  हैं।  इन इलाकों के लोग बताते हैं कि वार्ड के कई स्थानों पर सीसी रोड बन चुके हैं। वार्ड में लगभग हर जरुरत की जगह रोडलाइट लगवा दी गई हैं। कई स्थानों पर पोल भी लगे हैं। कुछ समस्याएं ऐसी है जो अभी बनी हुई हैं लेकिन उनका भी जल्द ही समाधान होने की उम्मीद है। पार्षद प्रतिनिधि वार्ड में नियमित रूप से समय देते हैं। जो भी समस्या उनको बताते हैं वो उसके समाधान का पूरा प्रयास करते हैं। निगम की योजनाओं की जानकारी वार्डवासियों को बताते रहते है। पीने के पानी की समस्या काफी हद तक कम हो गई है। जल्द ही वार्ड में पार्क बनने की संभावना है। श्वानों की समस्या जरूर बनी हुई है लेकिन इसमें पार्षद भी क्या करें जब कोर्ट ने श्वानों के पकड़ने पर रोक लगा रखी है।  वहीं वार्ड पार्षद का कहना है कि जहां तक बन पा रहा है वार्ड में विकास का हर कार्य करवा रहा हंू। वार्ड के हर नागरिक की समस्या के समाधान का प्रयास करता हंू। कोशिश ये रहती है कि किसी भी व्यक्ति को समस्या को लेकर निगम नहीं जाना पड़े। जिस उम्मीद के साथ लोगों ने मुझे पार्षद बनाया है उन उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करती हूं। कुछ छोटी-छोटी समस्याएं हैं जिनका भी समाधान जल्द हो जाएगा। 

इनका कहना है...
कंसुआ में सीसी रोड बनवाएं हैं। जेके के पीछे वाले रोड की चौड़ाई बहुत थी इसके चौड़ा करने की मांग काफी समय से थी और ये डामर का था लेकिन अब इसे चौड़ा करने के साथ सीसी भी करवाया गया है। वार्ड में आरसीसी के नालों का निर्माण करवाया है। करीब 60 से अधिक रोडलाइट लगवाई है। पीने के पानी की कुछ समस्या है लेकिन वो निगम की नहीं जलदाय विभाग है। जिसके लिए कई बार कह चुकी हंू। 
- मंजू अग्रवाल, वार्ड पार्षद। 

Read More वेंस के भारत दौरे के खिलाफ किसान सभा कमेटी ने प्रदर्शन कर जताया विरोध

सीसी रोड बने हैं। नालों का निर्माण हुआ है। वार्ड में अभी भी कार्य चल रहे हैं। जहां-जहां आवश्यकता थी वहां रोडलाइट लगाई गई हैं। पाइपलाइन के कारण कुछ स्थानों पर पानी की समस्या बनी हुई है। साफ-सफाई टाइम पर और नियमित रूप से होती है। फिलहाल वार्ड में कोई बड़ी समस्या नहीं है। 
- गोविन्दा सुमन, वार्डवासी। 

Read More दिलावर ने किया बीज बैंक का शुभारंभ : कार्यक्रम में हुई विशेषज्ञों की चर्चा, कहा- बीज किसी भी कृषि प्रक्रिया की पहली और सबसे महत्वपूर्ण कड़ी 

वार्ड में बहुत सारे कार्य हुए हैं। अभी भी चल रहे हैं। नालों को आरसीसी का करवाकर अच्छा कार्य किया है। नालियों के हालात पहले से काफी बेहतर हुए हैं। वार्ड के लगभग हर हिस्से में रोडलाइट लग चुकी हैं। सफाई व्यवस्था ठीक हैं। पार्षद प्रतिनिधि को समस्या बताते ही उसके समाधान का प्रयास करते है। 
- रामबाबू गुर्जर, वार्डवासी। 

Read More जेएसजी ग्लोरी प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन, महिला और पुरुष वर्ग की 12 टीमों ने लिया हिस्सा

Post Comment

Comment List

Latest News

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मदन राठौड़ से की शिष्टाचार भेंट, मुकेश पारीक ने बीयूवीएम प्रतिनिधिमण्डल से करवाया परिचय  भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मदन राठौड़ से की शिष्टाचार भेंट, मुकेश पारीक ने बीयूवीएम प्रतिनिधिमण्डल से करवाया परिचय 
भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमेन बाबूलाल गुप्ता ने एक प्रतिनिधिमण्डल...
जनता है संविधान की सरंक्षक : प्रत्येक नागरिक में निवास करती है लोकतंत्र की आत्मा, धनखड़ ने कहा- भारत के लोगों से ऊपर कोई नहीं 
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर समाज को भड़काने का काम वो ही लोग कर रहे है, जो वक्फ की संपत्ति पर काबिज : मदन राठौड़
दो पालिकाओं के कार्यवाहक अध्यक्ष का 60 दिन कार्यकाल बढ़ाया, सवाईमाधोपुर नगर परिषद की सभापति पद से निलंबित
नीति आयोग की 10वीं शासी परिषद की बैठक 24 मई को, मुख्यमंत्री पेश करेंगे विकसित राजस्थान 2047" का विज़न
टूरिज्म के साथ व्यापार को मिलेगा बढ़ावा : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर की समस्याओं को लेकर की महासंघ के साथ व्यापक की चर्चा, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भविष्य में नौकरियों के लिए बन सकता है बहुत बड़ा खतरा, सुप्रीम कोर्ट ने जताई गहरी चिंता