57वीं श्री कल्याण जी डिग्गीपुरी लक्खी पदयात्रा कार्यक्रम की घोषणा
परिक्रमा 3 अगस्त को जयपुर के मंदिर श्री ताडकेश्वर चौड़ा रास्ता से होगी रवाना
पैदल यात्रा संघ के अध्यक्ष एवं संचालक श्रीजी शर्मा लोहे वालों ने बताया कि पदयात्रा 3 अगस्त को मदरामपुरा, 4 अगस्त को हरसूलिया 5 अगस्त को फागी, 6 अगस्त को चौंसला व 7 अगस्त को विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भगवान श्री कल्याण जी महाराज के निजधाम डिग्मीपुरी पहुंचेगी।
मालपुरा। श्री कल्याण जी डिग्गीपुरी लक्खी पदयात्रा संघ, जयपुर द्वारा मानव कल्याणार्थ 24 कोस की पैदल परिक्रमा कार्यक्रम की विधिवत घोषणा कर दी गई है। जिसमें जानकारी दी गई है कि जयपुर से हर वर्ष की भांति आने वाली श्री कल्याण जी डिग्गीपुरी की 57वीं लक्खी पदयात्रा का शुभारम्भ का शुभारम्भ सावण सुदी 6, पार बुधवार, 3 अगस्त, 2022 को सुबह 9 बजे श्री ताड़केश्वर मंदिर, चौड़ा रास्ता जयपुर से किया जाएगा।
पैदल यात्रा संघ के अध्यक्ष एवं संचालक श्रीजी शर्मा लोहे वालों के अनुसार 3 अगस्त को 57वीं लक्खी पदयात्रा का शुभारम्भ मुख्य केसरिया निशान ध्वज की विधिवत पूजा अर्चना कर अतिथिगण जयपुर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, खाद्य व आपूर्ति मंत्री कैबिनेट प्रतापसिंह खाचरियावास राज. सरकार, अर्चना शर्मा, अध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड, राज. सरकार, गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज, पुरषोत्तम भारती, राष्ट्रीय कथावाचक देवी वैभवी श्रीजी, मुख्य समाज सेवी नवल सिंह झराणा, एडवोकेट नवीन टांक, रामरिछपाल देवाचार्य जी महाराज त्रिवेणीधाम, शाहपुरा व अन्य गणमान्य लोग केसरिया कल्याण ध्वज के साथ लाखों पदयात्रियों को रवाना करेंगे।
पैदल यात्रा संघ के अध्यक्ष एवं संचालक श्रीजी शर्मा लोहे वालों ने बताया कि पदयात्रा 3 अगस्त को मदरामपुरा, 4 अगस्त को हरसूलिया 5 अगस्त को फागी, 6 अगस्त को चौंसला व 7 अगस्त को विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भगवान श्री कल्याण जी महाराज के निजधाम डिग्मीपुरी पहुंचेगी। जहां शाम 5 बजे भव्य शोभायात्रा के साथ मुख्य केसरिया ध्वज चढ़ाया जाएगा व डिग्गी में कल्याण जी के निज मन्दिर में गंगोत्री से लाये हुए गंगा जल से श्री कल्याण जी का अभिषेक होगा। प्रतिदिन रात्रि में भजन रामलीला व सत्संग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस लक्खी पदयात्रा में लाखों स्त्री-पुरुष एवं बच्चें सम्मिलित होते हैं, जिन्हें ना धूप की परवाह होती है, ना अपने नंगे पांव में छालों की।
डिग्गी लक्खी मेले को लेकर अलर्ट मोड पर आया प्रशासन, तैयारियों को लेकर समीक्षा का दौर जारी : जयपुर के चौड़ा रास्ता स्थित ताडकेश्वर मंदिर से 3 अगस्त को डिग्गी के लिए खाना होने वाली 57 वीं लक्खी पदयात्रा में आने वाले लाखों पदयात्रियों की व्यवस्थाओं को लेकर श्री कल्याण मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा प्रतिदिन अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। आज उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा ने डिग्गी थाने में अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में अधिकारियों को पदयात्रियों की सभी प्रकार की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए क्षतिग्रस्त सड़कों की तत्काल मरम्मत करवाने के निर्देश दिए उन्होंने सड़क के दोनों तरफ उगे बंबूलों को हटाने के निर्देश दिए जिससे सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उपखंड अधिकारी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्पीड ब्रेकर भी निर्धारित मापदंडों के अनुसार बनाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत डिग्गी के मुख्य बाजार में दुकानों के बाहर हो रहे अतिक्रमण को हटवाने के लिए थाना प्रभारी डिग्गी को दुकानदारों को हिदायत देने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी ने लक्खी मेले से संबंधित सभी प्रकार की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मेले में जेब कतरों पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
बैठक में आरएसआरडीसी अजमेर के पीडी सुनील अग्रवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आर. डी. मीणा, डिग्गी थाना प्रभारी सत्यनारायण चौधरी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इसी क्रम में तिबारा से डिग्गी की ओर आने वाले मार्ग पर स्पीड ब्रैकर निर्माण को लेकर भी एसडीएम वर्मा ने पीडब्लूडी अधिकारियों के साथ मौका निरीक्षण किया इस मौके पर ट्रस्ट सदस्य गिरिराज शर्मा, जयप्रकाश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

Comment List