टला बड़ा हादसा : बोट पलटने से पहले ही ऑपरेटर ने सभी को सुरक्षित किया
35 टूरिस्ट में बच्चे भी थे सवार
मामले में गंभीर लापरवाही को देखते हुए फिलहाल फतहसागर में नाव संचालन को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है।
उदयपुर। शहर में तेज हवाओं के कारण फतहसागर झील में नौकाविहार कर रहे पर्यटकों की जान पर बन आई। बोट में 35 पर्यटक सवार थे, जिनमें करीब एक दर्जन बच्चे भी शामिल थे। जैसे ही नाव संचालन प्वाइंट से नेहरू गार्डन के मध्य पहुंची,वह तेज हवाओं के चलते असंतुलित हो गई। ऐसे में एक बार तो लगा की नाव पलट जाएगी, लेकिन कुछ पर्यटकों और बोट ऑपरेटर की सुझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। ऑपरेटर इस असंतुलित नाव को धीरे-धीरे नेहरू गार्डन तक ले गया, जहां उसे रस्सी से बांध दिया। फिर एक-एक कर पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। यदि ऑपरेटर वापस अपने संचालन प्वाइंट पर जाने का इरादा करता तो संभवत: बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, बोट में सवार पर्यटकों ने लाइफ जैकेट पहना था तथा बोट में सुरक्षा व्यवस्था भी सही थी। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही कलक्टर नामित मेहता, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
कलेजा मुंह में आ गया
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही नाव असंतुलित होने लगी,पर्यटकों का कलेजा मुंह में आ गया। महिलाओं ने अपने बच्चों को जकड़ लिया तो पुरुषों ने असंतुलित नाव को संतुलित करने का प्रयास किया। उधर, ऑपरेटर के दिशा निर्देश पर सभी बराबर संतुलन बनाकर नाव में खड़े हो गए, लेकिन नाव हिचकोले खाती रही। ऐसे में कोई चीख रहा था तो किसी का रुदन फूट पड़ा। ऑपरेटर ने नाव की स्पीड कम की और धीरे-धीरे नेहरु गार्डन की तरफ ले गया। जैसे ही नेहरु गार्डन के पास पहुंचा तो रस्सी निकाली और वहां स्थित एक रैलिंग पर बांध दी।
फिर बरसे विधायक
घटना की सूचना मिलने के बाद शहर एवं ग्रामीण विधायक भी मौके पर पहुंचे। पर्यटकों से बातचीत और उसके बाद संचालनकर्ता फर्म उज्जैन ड्रीम्स के प्रतिनिधियों से बात की। इस दौरान दोनों विधायक जमकर प्रतिनिधियों पर बरसे। एक बार तो उन्होंने फर्म के टेंडर और लाइसेंस को ब्लैक लिस्ट करने की बात कह दी। उधर, यूडीए कमिश्नर राहुल जैन ने पर्यटकों से बातचीत की तो कई पर्यटकों ने फर्म को दोषी माना तथा कुछ ने बताया कि यह प्राकृतिक आपदा थी, इसमें फर्म क्या कर सकता है। मामले में गंभीर लापरवाही को देखते हुए फिलहाल फतहसागर में नाव संचालन को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है।
नाव असतुलित होने की सूचना पर मौके पर पहुंचा। फर्म की लापरवाही यह थी कि उसे खराब मौसम को नजरअंदाज करते हुए भी नाव संचालन नहीं रोका। ऑपरेटर की सतर्कता बड़ा हादसा टल गया।
-फूलसिंह मीणा, ग्रामीण विधायक, उदयपुर
पर्यटकों से बातचीत की। सभी ने लाइफ जैकेट पहने थे। नाव पलटी नहीं असंतुलित हुई थी। फिलहाल, अस्थाई तौर पर फतहसागर में नाव संचालन बंद कर दिया गया है।
-राहुल जैन, कमिश्नर, यूडीए

Comment List