माइक्रोस्कोपिक ट्रैक पर स्पर्म के दो सैंपलों के बीच होगी प्रतिस्पर्धा : दुनिया में पहली स्पर्म रेस शीघ्र, प्रजनन सिस्टम की नकल करके तैयार किया ट्रैक
प्रजनन क्षमता के लिए जागरूकता बढ़ाएं
दुनिया में पहली स्पर्म रेस होने जा रही है। इसे पूरे वैज्ञानिक तरीके से इंसानी प्रजनन सिस्टम की नकल करके तैयार किए गए रेस ट्रैक पर किया जाएगा
न्यूयॉर्क। दुनिया में पहली स्पर्म रेस होने जा रही है। इसे पूरे वैज्ञानिक तरीके से इंसानी प्रजनन सिस्टम की नकल करके तैयार किए गए रेस ट्रैक पर किया जाएगा। यह रेस बहुत शीघ्र आयोजित की जाएगी। मीम या मजाक जैसी लग रही इस रेस के पीछ बहुत ही जरूरी मुद्दा है। उसे लोगों के बीच चर्चा का विषय बनाना इस रेस का मकसद है। अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक अनोखी घटना का आयोजन होने जा रहा है। वहां के हॉलीवुड पैलेडियम में स्पर्म रेसिंग का आयोजन किया जाएगा। यह अपनी तरह का अनोखा और दुनिया का पहला ईवेंट होने वाला है। एक माइक्रोस्कोपिक ट्रैक पर स्पर्म के दो सैंपलों के बीच कॉम्पटिशन कराया जाएगा। एचडी कैमरा स्पर्म के मूवमेंट को कैप्चर करेगा और जो स्पर्म सबसे पहले फिनिशिंग लाइन को पार करेगा, उसे विजेता घोषित किया जाएगा। अगर गलती से कोई इस इवेंट को मजाक समझ रहे हैं, तो इनका यहा समझना जरूरी है कि यह साइंस के हिसाब से प्लान की गई एक माइक्रो-एथलेटिक कॉम्पीटिशन है।
फ्लूड डायनेमिक्स, केमिकल सिग्नल्स पर जोर
इस रेस के लिए एक खास तरह का ट्रैक बनाया गया है। इंसानी प्रजनन सिस्टम की नकल करते हुए इस ट्रैक को तैयार किया गया है। इसमें फ्लूड डायनेमिक्स, केमिकल सिग्नल्स और परफेक्ट टाइमिंग का ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा हाई डेफिनेशन कैमरे की मदद से इस इवेंट को लोग लाइव देख सकेंगे। जैसे कि किसी आम स्पोर्ट्स इवेंट में कमेंट्री और रिप्ले आदि को इस्तेमाल करके गेम को मजेदार बनाया जाता है वैसा ही कुछ इस इवेंट में भी होगा।
फिनिश लाइन को पार करने वाले पहले सैंपल की होगी जीत
इस रेस के लिए दो स्पर्म सैंपल का इस्तेमाल किया जाएगा। जिस सैंपल के स्पर्म जल्दी फिनिश लाइन को पार कर लेंगे वह सैंपल जीत जाएगा। इस रेस इवेंट में लोग अपने पसंदीदा सैंपल पर सट्टा भी लगा पाएंगे। यानी ऐसा कोई पहलू नहीं है जो कि इस इवेंट को एक आम स्पोर्ट्स इवेंट से कमतर रखे। इस रेस को हाई डेफिनेशन वाले हाई टेक कैमरों से शूट किया जाएगा। लोग इस रेस की स्ट्रीमिंग भी देख पाएंगे।
इस तरह की रेस आयोजित किए जाने के पीछे एक बड़ा मकसद है। स्पर्म रेसिंग नाम की कंपनी इस रेस का आयोजन कर रही है। उनका कहना है कि हम इस रेस के जरिए ऐसे मुद्दे को उठाना चाहते हैं जिसके बारे में अक्सर लोग बात करने से कतराते हैं।
प्रजनन क्षमता के लिए जागरूकता बढ़ाएं
दरअसल वह पुरुषों की प्रजनन क्षमता को लेकर जागरुकता बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 50 सालों में दुनिया भर के पुरुषों के स्पर्म काउंट में 50% की गिरावट आई है। स्पर्म रेसिंग टीम का कहना है कि स्पर्म काउंट भी आपकी सेहत के बारे में बहुत कुछ बताता है। इस रेस के लिए फंडिंग की कोई कमी नहीं है। अभी तक रेस के आयोजक 1 मिलियन डॉलर की फंडिंग उठा चुके हैं। आयोजकों का कहना है कि अमीर और सलेब्रिटी लोग भी चाहें, तो इस रेस का हिस्सा बन सकते हैं। ऐसे में इस नए स्पोर्ट्स का भविष्य उज्ज्वल लग रहा है। इस अनूठी तरह की रेस को 1000 लोग ऑफलाइन और हजारों दर्शक लाइव देख पाएंगे। किसी मुद्दे के प्रति जागरुकता लाने के लिए यह आजतक की सबसे अनूठी पहल है।

Comment List