यूक्रेन ने रूस को फिर ललकारा, क्रीमिया ब्रिज पर 1100 किलो विस्फोटक से धमाका

यूक्रेन ने पहले दो बार ब्रिज को बनाया निशाना

यूक्रेन ने रूस को फिर ललकारा, क्रीमिया ब्रिज पर 1100 किलो विस्फोटक से धमाका

यूक्रेन की सुरक्षा सेवा ने मंगलवार को एक अनोखी और बड़े ऑपरेशन के तहत क्रीमियन ब्रिज पर तीसरी बार हमला किया है

कीव। यूक्रेन की सुरक्षा सेवा ने मंगलवार को एक अनोखी और बड़े ऑपरेशन के तहत क्रीमियन ब्रिज पर तीसरी बार हमला किया है। इस बार उन्होंने पुल के जलमग्न आधार यानी अंडरवॉटर सपोर्ट्स पर विस्फोटक लगाकर विस्फोट किया, जिससे पुल को गंभीर नुकसान पहुंचाने का दावा किया जा रहा है। एसबीयू के ने बताया कि इस ऑपरेशन में 1,100 किलोग्राम टीएनटी विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार सुबह 4:44 बजे विस्फोट हुआ। एसबीयू ने बताया कि इस खास ऑपरेशन में उन्होंने महीनों की मेहनत लगाई। यह हमला क्रीमियन ब्रिज के जलमग्न पोल को निशाना बनाकर पुल के आधार को कमजोर करने की रणनीति का हिस्सा था। क्रीमियन ब्रिज, जिसे केर्च ब्रिज भी कहा जाता है, रूस और क्रीमिया को जोड़ने वाला एक अहम रोड एंड रेल ब्रिज है. यह 2014 में रूस द्वारा क्रीमिया के कब्जे के बाद बनाया गया था और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक अहम प्रोजेक्ट माना जाता है। 

यूक्रेन ने पहले दो बार ब्रिज को बनाया निशाना
यह हमला पिछले दो हमलों की सीरीज का हिस्सा है. इससे पहले 8 अक्टूबर 2022 को, इस पुल पर एक ट्रक विस्फोट हुआ था, जिससे बड़ा आगजनी हुई थी। जुलाई 2023 में एक और हमला हुआ था जिसमें दो पुल के हिस्से नष्ट कर दिए गए थे। तब एसबीयू के प्रमुख वसील मालिक ने पुष्टि की थी कि इस ऑपरेशन में समुद्री ड्रोन सी बेबी का इस्तेमाल किया गया था।  एसबीयू ने बताया कि यूक्रेन की सुरक्षा सेवा ने एक नया खास ऑपरेशन किया और इस बार क्रीमियन ब्रिज को तीसरी बार जलमग्न रूप में निशाना बनाया। इस हमले से पहले रविवार को रइव ने रूस के न्यूक्लियर-कैपेबल रणनीतिक बॉम्बर्स बेड़े पर हवाई हमले का भी संचालन किया था।

रूस ने विस्फोट पर फिलहाल नहीं दी प्रतिक्रिया
रूस की तरफ से फिलहाल इस दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस हमले के तुरंत बाद पुल संचालक ने टेलीग्राम के माध्यम से ब्रिज पर ट्रांसपोर्टेशन सेवा बंद कर दी है और कहा जा रहा है कि लेकिन लोकल टाइम के मुताबिक सुबह 9 बजे तक ट्रांसपोर्टेशन फिर से सामान्य हो गया था। यह आक्रमण रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में क्रीमियन ब्रिज को लेकर तनाव को और बढ़ाता है। हर हमले के बाद रूस ने पुल की मरम्मत में तेजी दिखाई है।  लेकिन एसबीयू के इस ताजा हमले से यह साफ है कि यूक्रेन क्रीमिया से रूस के जुड़ाव को कमजोर करने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है।

Tags: ukraine  

Post Comment

Comment List

Latest News

सुंदर ने किया इंग्लैंड की दूसरी पारी को 192 रनों पर ढेर, भारत को जीत के लिए अंतिम दिन 135 रनों की जरूरत सुंदर ने किया इंग्लैंड की दूसरी पारी को 192 रनों पर ढेर, भारत को जीत के लिए अंतिम दिन 135 रनों की जरूरत
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट जीतने के लिए अंतिम दिन 135 रनों...
सुमित व्यास के निर्देशन में नाटक पुराने चावल का मंचन : थिएटर समाज के लिए जरूरी- कुमुद
कुदेरमेटोवा-मेर्टेंस की जोड़ी ने जीता महिला युगल का खिताब, जूनियर में बुल्गारिया के इवानोव बने चैंपियन 
जानें राज काज में क्या है खास 
संडे को पर्यटकों की संख्या के मामले में हवामहल रहा पहले पायदान पर, 7594 सैलानी आए
ट्रम्प के व्यापार शुल्क संबंधी फैसलों से रुपया, अन्य मुद्राएं दबाव में, प्रभावित हो सकते हैं बाजार
आज का भविष्यफल