केकड़ी में सैकड़ों मुस्लिमोें ने निकाला मौन जुलूस
पैगंबर पर टिप्पणी के खिलाफ जताया रोष
केकड़ी। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर अशोभनीय टिप्पणी से आक्रोशित मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार को भाजपा की निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर मौन जुलूस निकाला तथा राष्ट्रपति के नाम उपखंड कार्यालय में ज्ञापन दिया।
केकड़ी। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर अशोभनीय टिप्पणी से आक्रोशित मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार को भाजपा की निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर मौन जुलूस निकाला तथा राष्ट्रपति के नाम उपखंड कार्यालय में ज्ञापन दिया।
मौन जुलूस भट्टा कॉलोनी स्थित मदीना मस्जिद प्रारंभ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्ग घंटाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, बस स्टैंड होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचा जहां पर भट्टा कॉलोनी के पेश इमाम मौलाना रुकमूद्दीन ने संबोधित किया। मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की फोटो युक्त तख्तियां जलाई तथा बाद में एसडीएम आॅफिस में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि हिंदुस्तान एक शांतिप्रिय देश है और सभी हिंदू मुस्लिम अपनी एकता की मिसाल कायम रखते हुए अपना साधारण जीवन यापन करते आ रहे हैं। पिछले दिनों भाजपा नेत्री नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल ने मोहम्मद साहब की शान में आपत्तिजनक टिप्पणी की है जिससे मुस्लिम धर्मावलंबियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
ज्ञापन देने के दौरान भट्टा कॉलोनी मस्जिद के पेश इमाम मौलाना रुकनुद्दीन, बस स्टैंड मस्जिद के मौलाना मोहम्मद सईद रजा,रिसाला मस्जिद के मौलाना अहमद रजा, कटला मस्जिद के पेश इमाम मौलाना अशरफ अजमेरी,शहर काजी मौलाना निसार अहमद सहित मुस्लिम समाज के मोहम्मद सईद नकवी, जुबीन खान, सरफराज गोरी, इंसाफ अली शोरगर, अब्दुल खलील हमाल, हबीब पठान, अब्दुल जब्बार मंसूरी, अल्ताफ रंगरेज, एडवोकेट मोहम्मद सलीम गोरी, पीर मोहम्मद, वफाती मोहम्मद अली, पार्षद मोहम्मद आसिफ सहित सैकड़ों की तादाद में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List