आसान नहीं सरकारी कॉलेजों में दाखिला पहली सूची में 4345 विद्यार्थी वंचित

एलबीएस और कन्या कॉलेज दोनों में 7437 विद्यार्थियों ने किए थे आवेदन

आसान नहीं सरकारी कॉलेजों में दाखिला पहली सूची में 4345 विद्यार्थी वंचित

एलबीएस कॉलेज के नोडल अधिकारी प्रो. देशराज यादव व पाना देवी कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ.अजीत कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्य वरीयता सूची तथा प्रतीक्षा सूची स्थान प्राप्त कर चुके अभ्यर्थी ई-मित्र के माध्यम से 10 अगस्त तक फीस जमा करवा सकेंगे। फीस के लिए अभ्यर्थी को आवेदन करते समय प्राप्त एप्लीकेशन आईडी नंबर की आवश्यकता होगी। इसके अभाव में फीस जमा नहीं होगी।

कोटपूतली।  कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने राजकीय महाविद्यालयों में बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष में नियमित प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों की कट ऑफ सूची जारी कर दी। सूची में पिछले साल की अपेक्षा इस साल कटऑफ अधिक रही है। राजकीय एलबीएस पीजी कॉलेज व राजकीय कन्या कॉलेज की ओर से इस बार भी प्रतिशत फार्मूले के आधार पर विभिन्न बोर्ड के आधार पर कट ऑफ जारी की गई है। पहली कट ऑफ लिस्ट में सामान्य वर्ग के फर्स्ट डिवीजन स्टूडेंट भी वंचित रह गए। एलबीएस कॉलेज में सामान्य वर्ग के लिए सांइस मैथ वर्ग में 91.40 प्रतिशत पर दाखिला हुआ है। दोनों महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए विभिन्न वर्गो में 7437 विद्यार्थियों ने ऑनलाईन आवेदन भरा था। इनमें से प्रथम सूची में ही 4345 विद्यार्थी तो प्रवेश के दायरे से ही बाहर हो गए, जबकि पिछले सत्र में इन्हीं सीटों के लिए दोनों कॉलेजों में 7 हजार 260 विद्यार्थियों ने आवेदन किए थे। एलबीएस कॉलेज के नोडल अधिकारी प्रो. देशराज यादव व पाना देवी कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ.अजीत कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्य वरीयता सूची तथा प्रतीक्षा सूची स्थान प्राप्त कर चुके अभ्यर्थी ई-मित्र के माध्यम से 10 अगस्त तक फीस जमा करवा सकेंगे। फीस के लिए अभ्यर्थी को आवेदन करते समय प्राप्त एप्लीकेशन आईडी नंबर की आवश्यकता होगी। इसके अभाव में फीस जमा नहीं होगी। फीस न जमा कराने वाले विद्यार्थियों का प्रवेश स्वत: निरस्त हो जाएगा।


आर्ट व कॉमर्स में इन्हें मिलेगा प्रवेश

राजकीय एलबीएस कॉलेज में 1500 सीटों के लिए 3544 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से दाखिले के लिए सामान्य वर्ग में 82.20 प्रतिशत,  ओबीसी में 77.40, एससी में 69.60, एसटी में 63, एमबीसी में 75.20 व ईडब्ल्यूएस में 60.20 कट आॅफ प्रतिशत रहा। राजकीय पानादेवी कॉलेज में 500 सीटों के लिए 1295 ने आवेदन किया।  इनमें से दाखिले के लिए  सामान्य वर्ग में 81.60 प्रतिशत, ओबीसी में 78, एससी में 68.20, एसटी में 61, एमबीसी में 75 व ईडब्ल्यूएस में 57.40 कट आॅफ प्रतिशत रहा। इधर, राजकीय एलबीएस  कॉलेज में कॉमर्स की 300 सीटों पर 227 विद्यार्थियों ने आवेदन किया। इनमें से दाखिले के लिए सामान्य  वर्ग में 69.60 व ओबीसी में 52.20 कटआॅफ प्रतिशत रहा, जबकि एससी, एसटी, एमबीसी व ईडब्ल्यूएस के छात्रों को शत-प्रतिशत प्रवेश मिला है।

साईंस मैथ्स व बायो में इन्हें मिली राहत

Read More हैरिटेज निगम मेयर मुनेश गुर्जर को हाइकोर्ट से बड़ी राहत

 राजकीय एलबीएस कॉलेज में साइंड मैथ्स की 264 सीटों पर 908 विद्यार्थियों ने आवेदन किया। इनमें से दाखिले के लिए सामान्य वर्ग में 91.40, ओबीसी में 88.20, एससी में 77.20, एसटी में 64, एमबीसी में 85.40 व ईडब्ल्यूएस में 83.20 कट आॅफ प्रतिशत रहा। राजकीय पानादेवी कॉलेज में 88 सीटों के लिए 116 विद्यार्थियों ने आवेदन किया। इनमें से दाखिले के लिए सामान्य वर्ग में 85, ओबीसी में 81.40,  एससी में 65.20, एमबीसी में 79 व ईडब्ल्यूएस में 61.80 कट आॅफ प्रतिशत रहा। इधर, एलबीएस में सांइस बायो की 352 सीटों के लिए 948 विद्यार्थियों ने आवेदन किया। इनमें से दाखिले के लिए सामान्य वर्ग में 86.60, ओबीसी में 82.60, एससी में 75.60, एसटी में 66.40, एमबीसी में 80.60 व ईडब्ल्यूएस में 68.80 कट आॅफ प्रतिशत रहा, जबकि कन्या कॉलेज में 88 सीटों के लिए 399 विद्यार्थियों ने आवेदन किया। इनमें से दाखिले के लिए सामान्य वर्ग में 89, ओबीसी में 86.40, एससी में 81.60, एसटी में 74, एमबीसी में 84.60 व ईडब्ल्यूएस में 76.60 कट आॅफ प्रतिशत रहा। 

Read More रोडवेज बस से सोने के आभूषणों से भरा बैग चोरी, महिला हुई बेहोश 

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज बस से सोने के आभूषणों से भरा बैग चोरी, महिला हुई बेहोश  रोडवेज बस से सोने के आभूषणों से भरा बैग चोरी, महिला हुई बेहोश 
विवाहिता बहन के साथ मनोहरथाना जाने वाली बस में बैठ गई और बैग को चालक की सीट के पीछे रख...
इजरायल ने हमास के साथ फिर शुरू की लड़ाई 
फिजी में आए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.0 मापी तीव्रता 
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर
कैटरीना कैफ को पसंद आयी पति विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर
गहलोत बोले- एड्स रोगियों के प्रति समानता, संवेदनशीलता व अपनत्व का व्यवहार ही हमारी मानवता का द्योतक
युगांडा ने रचा इतिहास, हासिल किया वर्ल्ड कप का टिकट