वैश्विक महामारी कोरोना के समय में राजनीति नहीं, राज्य नीति पर चलना होगा: वसुंधरा राजे
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पार पाने के लिए एक सकारात्मक संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि यह ऐसा समय है जब हमें राजनीति नहीं, राज्य नीति पर चलना है, इसलिए अभी तो आओ साथ चलें।
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पार पाने के लिए एक सकारात्मक संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि यह ऐसा समय है जब हमें राजनीति नहीं, राज्य नीति पर चलना है, इसलिए अभी तो आओ साथ चलें।
वसुंधरा राजे ने कहा कि कोविड के कारण देश ही नहीं हमारा प्रदेश भी संकट से गुज़र रहा है। ऐसी स्थिति में डरने की नहीं, सावधानी बरतने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि अगर हम स्वेच्छा से घर पर रहते हैं तो इसका फायदा परिवार को ही नहीं पूरे प्रदेश को होगा। मास्क पहनोगे और हाथ धोओगे तो इसका लाभ भी सबको मिलेगा।
Comment List