"सतत विकास में  उन्नत सांख्यिकी आंकड़ों का योगदान" विषय पर अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का शुभारंभ

कांफ्रेंस के विषय में के बारे में कराया अवगत

चर्चा में बताया गया कि सतत विकास में सांख्यिकी आंकड़ों का उपयोग किस तरह किया जा सकता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर पदम सिंह थे ,जो कि इनविजन कम्युनिकेशन एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली  के डायरेक्टर है।

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग की ओर से "सतत विकास में उन्नत सांख्यिकी आंकड़ों का योगदान" विषय पर आयोजित होने वाली तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर पदम सिंह थे, जो कि इनविजन कम्युनिकेशन एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के डायरेक्टर है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति राजीव जैन, मत्स्य विश्वविद्यालय (अलवर )के कुलपति प्रोफेसर जे. पी. यादव, विज्ञान विभाग के डीन  एस.के गुप्ता,  सिंडिकेट मेंबर  एस.एल शर्मा, सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर पंकज नगर सहित कई अन्य  क्षेत्रों के लोग शामिल हुए । 

कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ अनिल भारद्वाज है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दीपा मोरदिया डॉ. नेहा अरोरा डॉ रश्मि बुंदेल डॉ. अजीत कुमार शिल्पा यादव ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के कुलगीत के सम्मान में सभी ने खड़े होकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। जगदीश प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने अतिथियों का परिचय देते हुए उपलब्धियों का उल्लेख किया। चर्चा करते हुए बताया कि सतत विकास में सांख्यिकी आंकड़ों का उपयोग किस तरह किया जा सकता है

विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन ने बताया कि सांख्यिकी एक महत्वपूर्ण विषय है, इसका उपयोग प्रत्येक क्षेत्र में हो रहा है। उन्होंने बताया कि सांख्यिकी के बिना इनोवेशन व रिसर्च की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कांफ्रेंस के सफल होने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। आयोजक सेक्रेटरी प्रोफेसर अनिल भारद्वाज ने कांफ्रेंस के विषय में के बारे में सभी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि किस तरह सतत विकास मानवता के विकास के लिए जरूरी हैं  

 

Read More पूर्ववर्ती सरकार में पट्टों की रेवड़ियां बांटी गई, लेकिन आज भी कई लोग वंचित : कालीचरण सराफ

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में