
भारतीय क्रिकेटर पीयूष चावला के पिता का 65 वर्ष की उम्र में निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला के पिता का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे। दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। पिता के निधन की खबर खुद पीयूष चावला ने सोशल मीडिया पर दी।
मुरादाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला के पिता का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे। दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। पिता के निधन की खबर खुद पीयूष चावला ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता प्रमोद कुमार चावला की तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि आज उनके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहा, आज मेरी ताकत का स्तंभ खो गया है। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती थे। यश भारती अवॉर्ड से सम्मानित मुरादाबाद में नवीननगर निवासी क्रिकेटर पीयूष चावला सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर हैं।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List