पूनियां ने भारी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जल्द मुआवजा जारी करने की सरकार से की मांग
आमेर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में फसलों के नुकसान का लिया जायजा
उन्होंने कहा कि आमेर विधानसभा क्षेत्र के राजारामपुरा सहित विभिन्न गांवों में ओलावृष्टि से फसल पूरी तरह नष्ट हो गई और इससे किसानों के पशुओं की भी मौत हुई है।
जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे का आंकलन करवाकर जल्द मुआवजा राशि जारी करने की राज्य सरकार से की मांग की है।
डा पूनियां ने सोमवार सुबह जयपुर जिले में आमेर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में फसलों के नुकसान की स्थिति देखने खेतों में पहुंचे और किसानों से फसल नुकसान के हालात की जानकारी लीद्य
इस अवसर पर डॉ. पूनियां ने कहा कि इतनी तीव्रता के साथ ओलावृष्टि हुई है कि फसल पूरे तरीके से नष्ट हो चुकी हैं और किसान भाइयों को भारी नुकसान हुआ है, राज्य सरकार से आग्रह है कि जल्द फसल खराबे का आंकलन करवाकर किसानों को मुवावजे के रूप में संबल प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि राजस्थान का किसान किस तरह से जद्दोजहद करता है, प्रकृति की मार झेलता है, भारी बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश के विभिन्न जिलों में फसलों को भारी नुकसान हुआ हैद्य
उन्होंने कहा कि आमेर विधानसभा क्षेत्र के राजारामपुरा सहित विभिन्न गांवों में ओलावृष्टि से फसल पूरी तरह नष्ट हो गई और इससे किसानों के पशुओं की भी मौत हुई है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का युगधर्म है कि फसलों और पशुओं को हुए नुकसान का आंकलन करवाकर जितनी जल्दी हो सके किसानों को मुआवजा राशि देना सुनिश्चित करें।
Related Posts
Post Comment
Latest News


Comment List