राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में जारी है आंदोलन, डॉक्टरों ने लोगों से की मारपीट

डॉक्टरों को ये बिल रास नहीं आ रहा है

राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में जारी है आंदोलन, डॉक्टरों ने लोगों से की मारपीट

ऐसा ही एक नजारा सुबह 11.30 बजे जएलएन मार्ग पर देखने को मिला। पिछले 2 दिनों से जेएमए सभागार में जुटे डॉक्टरों ने पहले यहां बैठक की और फिर सरकार पर दबाव बनाने के लिए एकजुट होकर जेएलएन मार्ग पर करीब आधे घंटे तक जाम लगा दिया।

जयपुर। मरीजों के हित मे सरकार ने राइट टू हेल्थ बिल पास तो कर दिया है, लेकिन प्रदेश के निजी अस्पतालों के डॉक्टरों को ये बिल रास नहीं आ रहा है। इसके विरोध में डॉक्टरों का आंदोलन और कार्य बहिष्कार लगातार जारी है। अब डॉक्टर्स केवल विरोध ही नही कर रहे, बल्कि सरकार पर दबाव बनाने के लिए लोगों को परेशान भी कर रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा सुबह 11.30 बजे जएलएन मार्ग पर देखने को मिला। पिछले 2 दिनों से जेएमए सभागार में जुटे डॉक्टरों ने पहले यहां बैठक की और फिर सरकार पर दबाव बनाने के लिए एकजुट होकर जेएलएन मार्ग पर करीब आधे घंटे तक जाम लगा दिया। इतना ही नही डॉक्टरों ने वहां से जा रहे वाहन चालकों से बदसलूकी भी की। एक टैक्सी जिसमें 2 महिलाएं थी, उसके ड्राइवर के साथ धक्का मुक्की और मारपीट तक कर डाली। इस दौरान पुलिस ने डॉक्टरों को समझाया और मशक्कत के बाद रास्ता खुलवाया। इस दौरान काफी देर तक रास्ता जाम रहा और राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी। 

रेजिडेंट डॉक्टर्स के हड़ताल पर जाने से जयपुर के एसएमएस समेत प्रदेश के अन्य बड़े शहरों की व्यवस्थाएं खराब हो गई है। हालात ये है कि जयपुर और जोधपुर में 300 से ज्यादा ऑपरेशन स्थगित करने पड़े। हड़ताल के चलते सरकारी हॉस्पिटल की ओपीडी भी आधी रह गई है। मरीज डॉक्टर्स के लिए भटक रहे है, लेकिन उन्हें इलाज नहीं मिल रहा है। प्रदेश के बड़े हॉस्पिटल में कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिले। मरीजों का कहना था कि दो घंटे से चक्कर काट रहे हैं, पहले डॉक्टर नहीं मिले और अब पता चला कि हमें दोबारा इलाज के लिए आना पड़ेगा। एक बार जयपुर में सभी डॉक्टर्स सड़कों पर उतर आए है। दोपह करीब 12:30 बजे डॉक्टर बैनर लेकर एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचे। यहां से रैली निकालते हुए जेएलएन मार्ग पर आए। इसके बाद जेएलएन मार्ग को बंद कर दिया। 

 

Tags: bill

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश