फाइनल में कंगारुओं पर भारत का पलड़ा भारी
रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में, टीम की मौजूदा फॉर्म टीम इंडिया की मजबूती
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 19 नवम्बर को होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में मेजबान भारत और पांच बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिलेगी।
नई दिल्ली। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 19 नवम्बर को होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में मेजबान भारत और पांच बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिलेगी। एक तरफ जहां टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है और लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआती दो मैच हारने के बाद लगातार 8 मैच जीतकर इस मुकाम पर आई है। जहां तक दोनों टीमों का सवाल है तो भारत का पलड़ा निसंदेह भारी नजर आता है। टीम इंडिया के सभी 11 खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम में अभी भी कुछ खामी नजर आती है जिसे भारतीय टीम फाइनल मैच में भुनाना चाहेगी।
जबरदस्त फॉर्म में है टीम इंडिया
इस विश्वकप में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं भारतीय टीम की गेंदबाजी इस समय में सबसे बेहतर नजर आती है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शामी, मोहम्मद सिराज की तिकड़ी ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों में दहशत कायम करने का काम किया है। जबकि कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की फिरकी अभी भी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल परीक्षा है। भारत की फील्डिंग भी टॉप क्लास रही है।
विराट हैं टॉप स्कोर
इस विश्वकप में विराट कोहली अब तक 711 रन बना चुके हैं। 10 पारियो में उन्होंने 101.57 के औसत से यह रन बनाए हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा 5वें पायदान पर हैं और उनके नाम 550 रन हैं। सातवें पायदान पर श्रेयस अय्यर हैं जिनके नाम 526 रन हैं। रोहित शर्मा ने जिस तरह से इस विश्व कप में टीम को तेज शुरुआत दी है उसका फायदा टीम के बाकी बल्लेबाजों को मिला है।
शमी के नाम सर्वाधिक 23 विकेट
इस विश्वकप में मोहम्मद शमी को शुरुआती 4 मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला। बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद शमी को टीम में जगह मिली और इसके बाद शमी ने पलटकर नहीं देखा। उन्होंने महज 6 मैच में 23 विकेट झटक डाले। यही नहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में तो उन्होंने 7 विकेट अपने नाम करके विश्वकप के इतिहास में अपनी जगह बना डाली। विश्वकप की पांच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करें तो शमी पांचवे पायदान पर पहुंच गए हैं। शमी के अलावा बुमराह 18 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में इस विश्वकप में छठे पायदान पर हैं।
नॉकआउट में भारत भारी
आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में अब तक दोनों टीमों के बीच 7 भिड़ंत हुई हैं, जिनमें 4 में भारत को जीत मिली है। लेकिन भारत ने दो फाइनल गंवाए भी हैं। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच चौथा नॉकआउट मुकाबला होगा। इसके अलावा 1 भिड़ंत टी-20 वर्ल्ड कप में, 2 चैंपियंस ट्रॉफी में और 1 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हुई है।

Comment List