चुनावी कार्यक्रम : एक दिन के लिए परकोटा ‘नो-पार्किंग जोन’

चुनावी कार्यक्रम : एक दिन के लिए परकोटा ‘नो-पार्किंग जोन’

जयपुर शहर में चुनावी कार्यक्रम के दौरान एक दिन के लिए परकोटा क्षेत्र नो-पार्किंग जोन रहेगा, वहीं यातायात की विशेष व्यवस्था होगी।

जयपुर। जयपुर शहर में चुनावी कार्यक्रम के दौरान एक दिन के लिए परकोटा क्षेत्र नो-पार्किंग जोन रहेगा, वहीं यातायात की विशेष व्यवस्था होगी।

पार्किंग निषेध स्थल
जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, रामगंज बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, किशनपोल बाजार, बापू बाजार, नेहरू बाजार में मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग पूर्णतया: निषेध और नो-व्हीकल जोन रहेगा।

पार्किंग व्यवस्था
कन्वेन्शन सेंटर से रॉयल्टी तिराहा तक, तुलसी सर्किल से टीला नंम्बर 7 तक, आदर्श नगर सूरज मैदान, सोफिया स्कूल से जनता कोलोनी रोड पर, ग्रामीण पुलिस लाइन के सामने, जलमहल के सामने, गलता गेट से ईदगाह तक दिल्ली रोड, जालूपुरा पुलिस स्टेशन के पास खाली जगह पर, पारीक कॉलेज रोड पर कांति चन्द रोड पर, जय क्लब चौराहा से महावीर मार्ग, महारानी कॉलेज ग्राउण्ड, सेंट जेवियर से स्टेच्यू सर्किल तक, पृथ्वीराज रोड पर सेन्ट्रल पार्क गेट नम्बर-3 तक एक लेन में, सेंट्रल पार्क गेट नम्बर 3, 4 व 5 में बने पार्किंग स्थल पर, परकोटे के निवासी अपने वाहन रामनिवास बाग स्थित जेडीए पार्किंग, आतिश मार्केट एवं अन्य पार्किंग स्थलों पर पार्क होंगे।  एम्बुलेंस एवं आवश्यक सेवाओं के वाहनों का निर्बाध रूप से आवागमन रहेगा।

घाटगेट से चारदीवारी में आने वाला यातायात घाटगेट चौराहा से डायवर्ट होकर समानान्तर चलेगा।

Read More महुआ पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद प्रस्ताव मंजूर, लोकसभा सदस्यता से निष्कासित

गणगौरी बाजार से सार्दुल सिंह की नाल, नगर परिषद की मोरी, जनानी ड्योडी से गोविन्ददेवजी मंदिर की तरफ  आने वाले यातायात, गुरुद्वारा मोड़ से घाटगेट चौराहा की तरफ  आने वाला यातायात दबाव होने पर गुरुद्वारा मोड़ से गोविन्द मार्ग पर डायवर्ट होगा। 

Read More गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना, मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं होने पर उठाया सवाल

गांधी सर्किल से रामनिवास बाग आने वाले यातायात को त्रिमूर्ति सर्किल से गोविन्द मार्ग, नारायण सिंह तिराहा की तरफ , आरोग्य पथ तिराहा से सामान्य यातायात को सूचना केन्द्र की तरफ  डायवर्ट किया जाएगा। 

Read More विधायक कंवरलाल मीणा बोले- आरोप सरासर गलत, ललित को लेने 30-35 अपरिचित आए तो रोका, पिता आए तो जाने दिया

टोंक रोड से आने वाला सामान्य यातायात दबाव होने पर पृथ्वीराज टी-पॉइन्ट से पृथ्वीराज रोड, अशोका टी-पॉइन्ट से अशोका मार्ग पर डायवर्ट होगा। 
माल वाहक वाहन का प्रवेश प्रतिबंध रहेगा। 

गलता गेट चौराहा से रामगंज चौपड़ आने वाले वाहन गलता गेट चौराहा से दिल्ली रोड पर डायवर्ट होंगे। 

आमेर, जलमहल से आने वाल यातायात को सुभाष चौक, चार दरवाजा, घोड़ा निकास रोड, रामगंज चौपड़ होकर जाएंगे। 
 रामगंज चौपड़ से बड़ी चौपड़ से आने वाला यातयात डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित होगा। फूटा खुर्रा से बड़ी चौपड़ कोई यातायात नहीं आएगा। 

ब्रह्मपुरी बस स्टैण्ड से चौगान चौराहा होकर छोटी चौपड़ आने वाला ब्रह्मपुरी बस स्टैंड से माउंट रोड की ओर तथा चौगान चौराहा से 12 भाइयों चौराहा की ओर डायवर्ट होगा।

संजय सर्किल से चांदपोल बाजार में आने वाला यातायात संजय सर्किल से संसार चन्द्र रोड पर, गवर्नमेंट हॉस्टल से अजमेरी गेट आने वाला यातायात आवश्यकतानुसार पांचबत्ती से सेन्ट जेवियर चौराहा और अजमेरी गेट से किशनपोल बाजार में जाने वाले यातायात अजमेरी गेट तिराहा से यादगार तिराहा की तरफ  डायवर्ट होगा।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना, मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं होने पर उठाया सवाल गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना, मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं होने पर उठाया सवाल
निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के नए मुख्यमंत्री का नाम अभी तक तय नहीं होने पर भाजपा पर निशाना...
चीन ने उपग्रहों के लिए जुके-2 वाहक रॉकेट अंतरिक्ष में किया प्रक्षेपित
इंडोनेशिया में ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत
UPSC ने सिविल सर्विसेज के लिए मेन्स एग्जाम का रिजल्ट किया जारी
ऋषि सुनक ने रवांडा निर्वासन नीति का किया समर्थन
अवैध रूप से संचालित एक दर्जन मीट की दुकानों एवं बूचड़खानों पर कार्रवाई
ट्रैफिक लाइट सिग्नल फ्री शहर, फिर भी जाम और हादसों का खतरा