जयपुर का सियासी रुख : जिस दल के अधिक विधायक, उसी की बनी सरकार

जयपुर का सियासी रुख : जिस दल के अधिक विधायक, उसी की बनी सरकार

राजस्थान में पिछले पांच चुनाव की बात करें तो राजस्थान के कई इलाके ऐसे हैं, जहां पार्टियों की हार जीत के आंकलन से सरकार आने के संकेत माने जाते हैं।

जयपुर। राजस्थान में पिछले पांच चुनाव की बात करें तो राजस्थान के कई इलाके ऐसे हैं, जहां पार्टियों की हार जीत के आंकलन से सरकार आने के संकेत माने जाते हैं। अलग-अलग चुनाव में मेवाड़, मारवाड़, हाड़ौती, ढूंढाड, बागड़, मेवात और पूर्वी राजस्थान को लेकर ऐसे आंकलन होते रहे हैं।

राजधानी जयपुर की बात करें तो सियासी हवा के रुख का आंकलन यहां भी राजनीतिक प्रेक्षक करते हैं। प्रेक्षक मानते हैं कि बीते पांच विधानसभा चुनाव में जयपुर में जिस राजनीतिक दल के ज्यादा विधायक चुन कर आते हैं, उसी दल की सरकार यहां बनती है। राजनीतिक पार्टियों ने ऐसे आंकलन की वजह से जयपुर की सीटों पर जीत के लिए विशेष रणनीति बनाई थी। राजस्थान में 1993 के बाद यहां हर पांच साल में सरकार बदलने का रिवाज नजर आया है। इसमें जयपुर के भी हर बार समीकरण बदले नजर आए हैं। वर्ष 1998 से लेकर अब तक जयपुर में जिस पार्टी के अधिक विधायक जीतकर आए, वही पार्टी सत्ता पर काबिज हुई है। हालांकि परिसीमन वर्ष 2008 को एक अपवाद के रूप में देखा जा सकता है। 

विधानसभा चुनाव 1998  
जयपुर में पांच में से चार विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी जीतकर आए। किशनपोल से महेश जोशी, सांगानेर से इंदिरा मायाराम, जौहरी बाजार से तकीउद्दीन अहमद और बनीपार्क से उदयसिंह राठौड़ जीतकर विधानसभा पहुंचे। इस चुनाव में कांग्रेस 153 सीट जीतकर सत्ता पर काबिज हुई। 

विधानसभा चुनाव 2003 
इस चुनाव में कांग्रेस को पांचों सीटों पर हार मिली। किशनपोल से भाजपा के मोहनलाल गुप्ता, सांगानेर से घनश्याम तिवाड़ी, जौहरी बाजार से कालीचरण सराफ, हवामहल से सुरेंद्र पारीक और बनीपार्क से बीरू सिंह राठौड़ जीते। चुनाव में पूरी कांग्रेस 56 सीटों पर सिमट कर रह गई और भाजपा को 120 सीटें मिलीं।

Read More नर्सिंग छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे से शव बरामद

विधानसभा चुनाव 2008 
प्रदेश में परिसीमन के बाद जयपुर में पांच की जगह आठ विधानसभा सीट हो गई। साथ ही झोटवाड़ा और आमेर को जोड़कर दस सीटें हो गई। इस चुनाव में आमेर, हवामहल, सिविल लाइंस और बगरू में कांग्रेस प्रत्याशी जीतकर आए और विद्याधरनगर, किशनपोल, आदर्शनगर, मालवीय नगर, सांगानेर और झोटवाड़ा में भाजपा विधायक जीते। इस चुनाव में प्रदेश की जनता ने किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं दिया। कांग्रेस को 96 सीटें मिली और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोड़ तोड़ की राजनीति कर कांग्रेस की सरकार बनाई। 

Read More पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार

विधानसभा चुनाव 2013 
इस चुनाव में भाजपा ने कई रिकॉर्ड तोडेÞ। भाजपा 163 और कांग्रेस 21 सीटों पर रह गई। जयपुर की जनता ने एकतरफा मतदान किया। भाजपा के प्रत्याशी झोटवाड़ा, हवामहल, विद्याधरनगर, सिविल लाइंस, किशनपोल, आदर्शनगर, मालवीय नगर, सांगानेर और बगरू से चुनाव जीते। 

Read More पतंगबाजी में सैकड़ों लोग और पक्षी हुए घायल

विधानसभा चुनाव 2018 
पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने फिर से सरकार बनाई। जयपुर में कांग्रेस के अमीन कागजी ने किशनपोल, महेश जोशी ने हवामहल, रफीक खान ने आदर्शनगर, लालचंद कटारिया ने झोटवाड़ा, प्रताप सिंह खाचरियावास ने सिविल लाइंस और गंगादेवी ने बगरू सीट जीती। वहीं भाजपा के कालीचरण सराफ मालवीय नगर, नरपत सिंह राजवी विद्याधर नगर, सतीश पूनिया आमेर और अशोक लाहोटी सांगानेर से चुनाव जीते। परिसीमन के बाद पहली बार जयपुर में कांग्रेस विधायक का यह सर्वाधिक आंकड़ा रहा और कांग्रेस ने 100 सीटों के साथ सरकार बनाई। 

इन चेहरों पर सत्ता परिवर्तन का असर नहीं 
जयपुर में 90 के दशक के बाद कई ऐसे राजनीतिक चेहरे भी रहे, जिन पर सत्ता परिवर्तन का कोई असर नहीं होता था। इनमें तीन बार के विधायक रहे गिरधारीलाल भार्गव, छह बार विधायक रहे भंवरलाल शर्मा, पांच बार की विधायक उजला अरोड़ा और चार बार की विधायक रही विद्या पाठक के नाम भी शामिल हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार
डॉ दिव्यम की मूल पोस्टिंग कुंभलगढ़ के प्रथम श्रेणी चिकित्सालय में है, लेकिन उस पर रीछेड़ पशु चिकित्सा केंद्र का...
दिल्ली विधानसभा चुनाव : बंट सकता है आप का वफादार वोट बैंक, ऑटो वाले इस बार विकल्पों पर कर रहे विचार
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में जगह-जगह बनाए फूड कोर्ट और पिंक टॉयलेट 
तारागढ़ पर हजरत मीरा साहब के उर्स का झंडा चढ़ा, दरगाह रोशनी से जगमग
जरूरतमंद की मदद ईश्वर पूजा समान है : बिरला
भूखे-प्यासे मारे गए 100 से ज्यादा मजदूर
पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार