वेनेजुएला की सीमा पर सैनिकों को तैनात कर रहा है ब्राजील
तेल से समृद्ध एस्सेकिबो क्षेत्र 19वीं सदी से विवादित इलाका है। उस समय जब गुयाना एक ब्रिटिश उपनिवेश था। कुछ साल पहले अपतटीय तेल और गैस भंडार की खोज के बाद वेनेजुएला ने अपने भूमि दावों को नवीनीकृत किया।
ब्राजिलिया। ब्राजील ,वेनेजुएला से लगी अपनी सीमा पर सैनिकों की तैनाती कर रहा है। ब्राजील ने कहा है कि वेनेजुएला सरकार की ओर गुयाना द्वारा नियंत्रित क्षेत्र को अपने क्षेत्र में शामिल करने की योजना की घोषणा के बाद वेनेजुएला से लगी अपनी सीमा पर सैनिकों को तैनात किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि तेल से समृद्ध एस्सेकिबो क्षेत्र 19वीं सदी से विवादित इलाका है। उस समय जब गुयाना एक ब्रिटिश उपनिवेश था। कुछ साल पहले अपतटीय तेल और गैस भंडार की खोज के बाद वेनेजुएला ने अपने भूमि दावों को नवीनीकृत किया। इसके बाद वेनेजुएला में रविवार को जनमत संग्रह के बाद से तनाव बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि वेनेजुएला के 95 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने एस्सेक्विबो पर सरकार के दावे का समर्थन किया है।
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने सरकारी तेल कंपनी से वहां निष्कर्षण लाइसेंस जारी करने के लिए कहा है और प्रस्तावित किया है कि नेशनल असेंबली इस क्षेत्र को वेनेजुएला का हिस्सा बनाने के लिए एक विधेयक पारित करे। इसी वजह से इस क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है और गुयाना ने अपने सैनिक हाई अलर्ट पर रखा हैं।
ब्राजीलियाई सेना ने कहा है कि वह रोराइमा राज्य की राजधानी, सीमावर्ती शहर बोआ विस्टा में और अधिक सैनिकों को भेज रही है। साथ ही अधिक सशस्त्र वाहन भी लिए जा रहे हैं।
बीबीसी के अनुसार ब्राजील की सेना ने कहा है कि वह क्षेत्र में ङ्क्षहसा के प्रयासों के तहत क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को मजबूत कर रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक गुयाना सेना का एक हेलीकॉप्टर बुधवार को वेनेजुएला सीमा के पास लापता हो गया, जिसमें सात लोग सवार थे। गुयाना के चीफ ऑफ स्टाफ उमर खान ने हालांकि कहा, ''इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि वेनेजुएला इसमें शामिल था।"

Comment List