प्रदेश में 24 घंटे में आए 1422 नए रोगी, 3.72 फीसदी हुई संक्रमण दर, एक्टिव केस 10 हजार के पार

प्रदेश में 24 घंटे में आए 1422 नए रोगी, 3.72 फीसदी हुई संक्रमण दर, एक्टिव केस 10 हजार के पार

राजस्थान में कोरोना अनियंत्रित गति ले चुका है। शुक्रवार को फिर बढ़कर 1422 नए केस आए हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटों में 38126 लोगों ने जांच कराई, जिसमें यह पॉजिटिव केस मिले हैं। इस तरह से प्रदेश में संक्रमण की दर एक माह में 0.62 फीसदी से बढ़कर 3.72 हो गई है। मरीजों की संख्या बढ़ने से प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या 10 हजार पार होकर 10484 जा पहुंची है।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना अनियंत्रित गति ले चुका है। शुक्रवार को फिर बढ़कर 1422 नए केस आए हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटों में 38126 लोगों ने जांच कराई, जिसमें यह पॉजिटिव केस मिले हैं। इस तरह से प्रदेश में संक्रमण की दर एक माह में 0.62 फीसदी से बढ़कर 3.72 हो गई है। मरीजों की संख्या बढ़ने से प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या 10 हजार पार होकर 10484 जा पहुंची है। शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना का घातक रुप कोटा में दिखा है। प्रदेश में यहां सर्वाधिक 195 नए रोगी सामने आए हैं। जयपुर में 188, जोधपुर में 175, उदयपुर में 136, डूंगरपुर में 108 नए शिकार हुए हैं। इन जिलों में कोरोना फिर विस्फोटक रुप में सामने आ रहा है। वहीं अजमेर में 83 केस और आए हैं। यहां भी स्थितियां बिगड़ने की ओर ही है।

सिरोही ऐसा जिला है जहां संक्रमण एकाएक बढ़ा है। पिछले माह में यहां एकाध केस आ रहे थे, अब शुक्रवार को एक ही दिन में 71 लोग संक्रमित मिले हैं। चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, राजसमंद, अलवर, बीकानेर, भीलवाड़ा जिले में भी फिर से कोरोना कम्यूनिटी स्प्रेडिंग की ओर से तेजी से बढ़ रहा है। इन जिलों में 65 से 26 के बीच केस हैं। हनुमानगढ़ और चूरू में कोई नया रोगी नहीं है। शेष जिलों में 24 से लेकर 2 तक नए केस हैं। शुक्रवार को प्रदेश में अजमेर और अलवर में एक-एक मौत और हुई है।

किस जिले में कितने नए रोगी
कोटा में 195, जयपुर में 188, जोधपुर में 175, उदयपुर में 136, डूंगरपुर में 108, अजमेर में 83, सिरोही में 71, चित्तौड़गढ़ में 65, बांसवाड़ा में 51, राजसमंद में 44, अलवर में 37, बीकानेर में 32, भीलवाड़ा में 26, नागौर-बारां में 24-24, पाली में 20, झालावाड़ में 16, गंगानगर-प्रतापगढ़-सीकर में 14-14, बूंदी-जालोर में 13-13, सवाईमाधोपुर-भरतपुर में 11-11, टोंक-बाड़मेर में 8-8, धौलपुर में 7, करौली में 6, दौसा-झुंझुनूं में 3-3, जैसलमेर में 2-2, हनुमानगढ़-चूरू में कोई रोगी नहीं।

60 बैड्स से अधिक के अस्पताल में 10 फीसदी होंगे आरक्षित
राजस्थान में कोरोना के फिर घातक रूप लेने के साथ ही चिकित्सा विभाग ने भी इलाज की बड़े स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी 60 या इससे अधिक बैड्स के अस्पतालों में 10 फीसदी बैड्स कोरोना मरीजों के इलाज के लिए रिजर्व करने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत जारी किए गए हैं। अस्पतालों में मौजूद आईसीयू में भी गंभीर कोरोना मरीजों के लिए 10 फीसदी बैड्स रखने के लिए प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश दिए हैं। वहीं इलाज की कीमतें पिछले साल सितम्बर 2020 में जारी अधिसूचना के अनुसार ही रखी गई है। इससे ज्यादा राशि वसूल नहीं की जा सकेगी।

Post Comment

Comment List

Latest News