पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता चुन्नीलाल धाकड़ का निधन, पोस्ट कोविड समस्याओं से थे पीड़ित

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता चुन्नीलाल धाकड़ का निधन, पोस्ट कोविड समस्याओं से थे पीड़ित

राजस्थान के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता चुन्नीलाल धाकड़ का पोस्ट कोविड समस्याओं के कारण सोमवार को निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। धाकड़ पोस्ट कोविड समस्याओं के कारण तबीयत बिगड़ने के बाद से चित्तौड़गढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। जहां उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था, लेकिन आज तड़के 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता चुन्नीलाल धाकड़ का पोस्ट कोविड समस्याओं के कारण सोमवार को निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। धाकड़ कोरोना संक्रमित हो गए थे, हालांकि इलाज के बाद वह स्वस्थ हो गए थे, लेकिन एक पखवाड़े पूर्व उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें चित्तौड़गढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती रही और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था, लेकिन आज तड़के 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वह गत वर्ष भी कोरोना संक्रमित हुए थे।

चुन्नीलाल धाकड़ का जन्म बेंगू तहसील के छोटे से गांव राजपुरा के किसान परिवार में हुआ था। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े और जनसंघ कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। वह आपातकाल में जेल भी गए और बाद में भाजपा के टिकट पर वर्ष 1990, 1998 एवं 2003 में बेंगू विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। इस दौरान वह भैरोंसिंह शेखावत सरकार में राज्य मंत्री एवं वसुंधरा सरकार में आवासन मंडल के अध्यक्ष भी रहे, जबकि संगठन में भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष सहित कई पदों पर रहे। उन्हें वर्ष 2019 में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भी बनाया गया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुन्नीलाल धाकड़ के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राजस्थान सरकार में मंत्री रहे चुन्नीलाल धाकड़ के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है, शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट किया कि पूर्व राज्य मंत्री चुन्नीलाल धाकड़ का निधन बीजेपी राजस्थान के लिए अपूरणीय क्षति है। वो सदैव संभावनाओं वाले नेता थे और अंतिम समय तक जनसेवा में समर्पित रहे। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें एवं हमें यह सत्य स्वीकार करने का हौसला प्रदान करें।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व राज्यमंत्री एवं बेंगू विधायक चुन्नी लाल धाकड़ के निधन से स्तब्ध हूं। इस दुःखद घड़ी में समस्त भाजपा परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़ा है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को सम्बल प्रदान करें। धाकड़ के निधन पर पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, विधायक अर्जुन जीनगर, चंद्रभान सिंह, ललित ओस्तवाल, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, जिलाध्यक्ष गौतम दक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश मंत्री अशोक चंडालिया, कार्यसमिति सदस्य आईएम सेठिया सहित भाजपा नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने...
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास 
आखिर क्यों अजित पवार ने फिर बनाई आरएसएस से दूरी? सामने आई चौकाने वाली वजह