क्रिसिल रेटिंग्स का अनुमान : अक्षय ऊर्जा में भंडारण से जुड़ी बिजली उत्पादन क्षमताओं का तेजी से हो रहा विस्तार, अक्षय ऊर्जा, सड़क, रियल एस्टेट में दो साल में 17.5 लाख करोड़ का निवेश संभव

पांच करोड़ वर्ग फुट की मांग 

क्रिसिल रेटिंग्स का अनुमान : अक्षय ऊर्जा में भंडारण से जुड़ी बिजली उत्पादन क्षमताओं का तेजी से हो रहा विस्तार, अक्षय ऊर्जा, सड़क, रियल एस्टेट में दो साल में 17.5 लाख करोड़ का निवेश संभव

देश में अक्षय ऊर्जा, सड़क और रियल एस्टेट में मांग और कारोबार की स्थिति मजबूत बने रहने के साथ दो वर्ष में 17.5 लाख करोड़ रुपए तक का निवेश हो सकता है।

नई दिल्ली। क्रिसिल रेटिंग्स का अनुमान है कि देश में अक्षय ऊर्जा, सड़क और रियल एस्टेट में मांग और कारोबार की स्थिति मजबूत बने रहने के साथ दो वर्ष (2025-26 और 2026-27) में 17.5 लाख करोड़ रुपए तक का निवेश हो सकता है। क्रिसिल रेटिंग्स की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में इन क्षेत्रों में वर्तमान और अगले वित्त वर्ष में इन क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं को लेकर जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्षय ऊर्जा में भंडारण से जुड़ी बिजली उत्पादन क्षमताओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। इसी तरह राजमार्गों के विकास के लिए वित्त पोषण की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए  मुद्रीकरण (निर्मित मार्गों के परिचालन और टॉल वसूलने के अधिकार की नीलामी पर) अधिक ध्यान दिया जा रहा है। एजेंसी के अनुसार रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेशकों का झुकाव महंगी श्रेणी के आवास तथा वाणिज्यिक रियल एस्टेट के अंतर्गत वैश्विक क्षमता केंद्रों (जीसीसी) की ओर है।

सालाना 15 प्रतिशत वृद्धि :

क्रिसिल रेटिंग्स के मुख्य रेटिंग अधिकारी कृष्ण सीतारामन ने कहा कि इन तीनों क्षेत्रों में निवेश में तगड़ी वृद्धि स्थिति बनी हुई है। चालू और अगले वित्त वर्ष में, निवेश सालाना लगभग 15 प्रतिशत की दर से बढ़ सकता है और पिछले दो वित्त वर्षों के लगभग 13.3 लाख करोड़ रुपए के निवेश की तुलना  तुलना में 17.5 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है।  क्रिसिल जिन  डेवलपर और परियोजनाओं की रेटिंग करता है उनकी वित्तीय साख का स्वरूप मजबूत बना हुआ है।

पर्याप्त वृद्धि आवश्यक :

Read More राजस्थान में बड़ी सादड़ी से मावली रेलवे लाइन को देबारी रेलवे स्टेशन तक बिछाने की मांग

क्रिसिल रेटिंग्स के विश्लेषण के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को ठेके और निष्पादन को लगभग 6,000 किलोमीटर वार्षिक के अपने पिछले उच्च स्तर तक ले जाने के लिए निजी पूंजी निवेश में पर्याप्त वृद्धि आवश्यक होगी। 

Read More दीपावली को यूनेस्को की "अमूर्त सांस्कृतिक विरासत" में शामिल करने पर बोलें पीएम मोदी, प्रभु श्रीराम के आदर्श हमेशा ऐसे ही हमारा मार्गदर्शन करते रहें

4 लाख करोड़ की परिसंपत्तियां :

Read More डी. के. शिवकुमार ने किया नफरत वाले भाषणों पर प्रस्तावित विधेयक का बचाव 

क्रिसिल का अनुमान है कि  एनएचएआई के धन के स्रोतों में इन दो वर्षों में मुद्रीकरण से जुटाए गए धन का हिस्सा इससे पिछले दो वर्ष के 14 प्रतिशत की तुलना में लगभग 18 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। रिपोर्ट में कहा कि एनएचएआई के पास  3.5-4 लाख करोड़ रुपये के मुद्रीकरण योग्य परिसंपत्तियां हैं। 

हाइब्रिड का हिस्सा 14% :

अक्षय ऊर्जा क्षेत्र  में इन दो वर्षों लगभग-75 हजार मेगावाट क्षमता जोड़ी जानी है, जिसमें हाइब्रिड का हिस्सा लगभग 37 प्रतिशत होगा। रेटिंग एजेंसी ने इसे यह देखते हुए  एक बहुत बड़ी छलांग बताया है क्योंकि पिछले दो वित्त वर्षों में क्षमता वृद्धि में हाइब्रिड का हिस्सा लगभग 14 प्रतिशत ही रहा है।  

प्रीमियम मकानों की मांग बढ़ी :

क्रिसिल रेटिंग्स के अनुसार  महामारी के बाद तेजी से रिकवरी के बाद आवासीय क्षेत्र में मांग सामान्य हो रही है। डेवलपर के लिए राजस्व वृद्धि वर्ष 2025-26 और 2026-27 में के दौरान 10-12 प्रतिशत पर स्थिर रहने की उम्मीद है। मकानों की बिक्री में वृद्धि के साथ प्रीमियम मकानों की परियोजनाओं की निरंतर मांग से बिक्री आय को समर्थन मिलेगा।  

पांच करोड़ वर्ग फुट की मांग :

रेटिंग एजेंसी का अनुमान है कि वाणिज्यिक रियल एस्टेट के पट्टों की बिक्री में भी इस दौरान  7-9 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दिखेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत जीसीसी के लिए एक कम लागत वाला आकर्षक बाजार बना हुआ है, जिससे वर्ष 2027 तक देश में वाणिज्यिक अचल सम्पत्तियों के पट्टों की  वार्षिक शुद्ध मांग पांच करोड़ वर्ग फुट को पार कर सकती है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश