क्रिसिल रेटिंग्स का अनुमान : अक्षय ऊर्जा में भंडारण से जुड़ी बिजली उत्पादन क्षमताओं का तेजी से हो रहा विस्तार, अक्षय ऊर्जा, सड़क, रियल एस्टेट में दो साल में 17.5 लाख करोड़ का निवेश संभव

पांच करोड़ वर्ग फुट की मांग 

क्रिसिल रेटिंग्स का अनुमान : अक्षय ऊर्जा में भंडारण से जुड़ी बिजली उत्पादन क्षमताओं का तेजी से हो रहा विस्तार, अक्षय ऊर्जा, सड़क, रियल एस्टेट में दो साल में 17.5 लाख करोड़ का निवेश संभव

देश में अक्षय ऊर्जा, सड़क और रियल एस्टेट में मांग और कारोबार की स्थिति मजबूत बने रहने के साथ दो वर्ष में 17.5 लाख करोड़ रुपए तक का निवेश हो सकता है।

नई दिल्ली। क्रिसिल रेटिंग्स का अनुमान है कि देश में अक्षय ऊर्जा, सड़क और रियल एस्टेट में मांग और कारोबार की स्थिति मजबूत बने रहने के साथ दो वर्ष (2025-26 और 2026-27) में 17.5 लाख करोड़ रुपए तक का निवेश हो सकता है। क्रिसिल रेटिंग्स की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में इन क्षेत्रों में वर्तमान और अगले वित्त वर्ष में इन क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं को लेकर जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्षय ऊर्जा में भंडारण से जुड़ी बिजली उत्पादन क्षमताओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। इसी तरह राजमार्गों के विकास के लिए वित्त पोषण की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए  मुद्रीकरण (निर्मित मार्गों के परिचालन और टॉल वसूलने के अधिकार की नीलामी पर) अधिक ध्यान दिया जा रहा है। एजेंसी के अनुसार रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेशकों का झुकाव महंगी श्रेणी के आवास तथा वाणिज्यिक रियल एस्टेट के अंतर्गत वैश्विक क्षमता केंद्रों (जीसीसी) की ओर है।

सालाना 15 प्रतिशत वृद्धि :

क्रिसिल रेटिंग्स के मुख्य रेटिंग अधिकारी कृष्ण सीतारामन ने कहा कि इन तीनों क्षेत्रों में निवेश में तगड़ी वृद्धि स्थिति बनी हुई है। चालू और अगले वित्त वर्ष में, निवेश सालाना लगभग 15 प्रतिशत की दर से बढ़ सकता है और पिछले दो वित्त वर्षों के लगभग 13.3 लाख करोड़ रुपए के निवेश की तुलना  तुलना में 17.5 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है।  क्रिसिल जिन  डेवलपर और परियोजनाओं की रेटिंग करता है उनकी वित्तीय साख का स्वरूप मजबूत बना हुआ है।

पर्याप्त वृद्धि आवश्यक :

Read More रेलवे के यात्री किराए में वृद्धि की तैयारी : एसी में सफर करने पर लगेगा अधिक किराया, स्लीपर श्रेणी में भी होगी बढ़ोतरी

क्रिसिल रेटिंग्स के विश्लेषण के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को ठेके और निष्पादन को लगभग 6,000 किलोमीटर वार्षिक के अपने पिछले उच्च स्तर तक ले जाने के लिए निजी पूंजी निवेश में पर्याप्त वृद्धि आवश्यक होगी। 

Read More उत्तराखंड में पंचायत चुनाव पर रोक : हाईकोर्ट ने आरक्षण में गड़बड़ी बताई, सरकार से जवाब तलब; जानें वजह

4 लाख करोड़ की परिसंपत्तियां :

Read More नीलांबुर में कांग्रेस की जीत : प्रियंका बोलीं– आर्यदान शौकत के समर्पण ने बिखेरी जीत की चमक

क्रिसिल का अनुमान है कि  एनएचएआई के धन के स्रोतों में इन दो वर्षों में मुद्रीकरण से जुटाए गए धन का हिस्सा इससे पिछले दो वर्ष के 14 प्रतिशत की तुलना में लगभग 18 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। रिपोर्ट में कहा कि एनएचएआई के पास  3.5-4 लाख करोड़ रुपये के मुद्रीकरण योग्य परिसंपत्तियां हैं। 

हाइब्रिड का हिस्सा 14% :

अक्षय ऊर्जा क्षेत्र  में इन दो वर्षों लगभग-75 हजार मेगावाट क्षमता जोड़ी जानी है, जिसमें हाइब्रिड का हिस्सा लगभग 37 प्रतिशत होगा। रेटिंग एजेंसी ने इसे यह देखते हुए  एक बहुत बड़ी छलांग बताया है क्योंकि पिछले दो वित्त वर्षों में क्षमता वृद्धि में हाइब्रिड का हिस्सा लगभग 14 प्रतिशत ही रहा है।  

प्रीमियम मकानों की मांग बढ़ी :

क्रिसिल रेटिंग्स के अनुसार  महामारी के बाद तेजी से रिकवरी के बाद आवासीय क्षेत्र में मांग सामान्य हो रही है। डेवलपर के लिए राजस्व वृद्धि वर्ष 2025-26 और 2026-27 में के दौरान 10-12 प्रतिशत पर स्थिर रहने की उम्मीद है। मकानों की बिक्री में वृद्धि के साथ प्रीमियम मकानों की परियोजनाओं की निरंतर मांग से बिक्री आय को समर्थन मिलेगा।  

पांच करोड़ वर्ग फुट की मांग :

रेटिंग एजेंसी का अनुमान है कि वाणिज्यिक रियल एस्टेट के पट्टों की बिक्री में भी इस दौरान  7-9 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दिखेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत जीसीसी के लिए एक कम लागत वाला आकर्षक बाजार बना हुआ है, जिससे वर्ष 2027 तक देश में वाणिज्यिक अचल सम्पत्तियों के पट्टों की  वार्षिक शुद्ध मांग पांच करोड़ वर्ग फुट को पार कर सकती है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

नई दिल्ली स्टेशन पर गाड़ी रुकवाई तो भरना पड़ेगा जुर्माना : 8 मिनट फ्री, फिर 50 से 500 तक चार्ज नई दिल्ली स्टेशन पर गाड़ी रुकवाई तो भरना पड़ेगा जुर्माना : 8 मिनट फ्री, फिर 50 से 500 तक चार्ज
रेल यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के पिक-अप एवं ड्रॉप-ऑफ (उतारने या बिठाने)...
सोना और चांदी धड़ाम, इजरायल और ईरान में सीजफायर से टूटा बाजार 
जयपुर में लग्जरी लाइफ के लिए करते थे बाइक चोरी, दो शातिर गिरफ्तार
एलएसजी शासन सचिव रवि जैन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, योजनाओं और जमीनी चुनौतियों की ली जानकारी
विशाखापत्तनम में लॉरी ने वाहनों को मारी टक्कर, तीन की मौत, 14 घायल
सवाईमाधोपुर नगर परिषद सभापति पद का कार्यकाल 60 दिवस बढ़ाया, डीएलबी निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव ने जारी किया आदेश
विभाग का एक्शन, नकली खाद बेचने वाली सहकारी समितियों पर होगी कार्रवाई